पठान के बाद शाहरुख खान ने जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देकर एक बार फिर ख़ुद को बॉक्स ऑफिस किंग साबित कर दिया । बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के ही दिन से रिकॉर्ड्स बना रही एटली निर्देशित जवान में शाहरुख खान का मासी एक्शन अवतार हर किसी को पसंद आ रहा है । शाहरुख की फ़िल्म न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है । एक साल में पठान और जवान जैसी दो बस्तर फ़िल्में देकर शाहरुख ने एक बार फिर सभी पर अपना मैजिक चला दिया । शाहरुख का मैजिक केवल दर्शकों पर ही नहीं उनके डायरेक्टर्स भी चल जाता है । और इसका खुलासा हाल ही में जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया जहां उन्होंने शाहरुख को एक इमोशन बताया । साथ ही यह भी कहा कि, ग्लोबल लेवल पर शाहरुख ही इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करते हैं ।
ग्लोबल लेवल पर शाहरुख खान ही इंडियन सिनेमा को रिप्रेंजेंट करते हैं
कई डायरेक्टर्स का मानना है की, शाहरुख खान को डायरेक्ट करना एक मैजिक की तरह है । तो जब इसी मैजिक के बारें में एटली से पूछा गया कि उन्हें शाहरुख को डायरेक्ट करके क्या वो फ़ील हुआ ? इसके जवाब में एटली ने कहा, “शाहरुख खान एक इमोशन हैं । एक ऐसा आदमी जिसमें बहुत पॉज़िटिविटी है । जब ग्लोबल टूर पर हो या कहें कि देश के बाहर हो तो वहाँ भारतीय सिनेमा को शाहरुख खान के नाम से जाना जाता है । जवान की शूटिंग के दौरान जब मैं यूरोप के काफ़ी इंटीरियर पार्ट में गया जहां बहुत से लोग कई बड़ी हॉलीवुड फ़िल्मों को नहीं देखते वहां भी शाहरुख को पहचाना जाता है । वहां के एक व्यक्ति से मैंने कहा कि, ‘मैं एक इंडियन फ़िल्ममेकर हूँ, क्या आप इंडिया को जानते हो’ तो उसने कहा, ‘नो, हम शाहरुख खान को जानते हैं’ । फिर मैंने उनसे कहा की मैं उन्हें ही डायरेक्ट कर रहा हूँ । फिर तो उसने मुझे पूरी सिटी घुमा दी ।”
एटली ने आगे कहा, “शाहरुख जब भी किसी से मिलते हैं उसे अपनी वो पॉज़िटिविटी पास कर देते हैं । जब आप ग़लत भी होते हैं तो वो आपको सही कर देते हैं ।”
बता दें कि, पठान और जवान की सफलता के बाद शाहरुख महज़ एक साल में 1,000 करोड़ रू कमाने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बन गए हैं । साल 2023 में पठान और जवान जैसी एक के बाद एक दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने वाले शाहरुख बॉलीवुड के किंग बनकर उभरे । एक साल में शाहरुख ने अपनी दो फ़िल्मों से 1,000 करोड़ रू से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है । पठान ने कुल 543.05 करोड़ रू का कलेक्शन किया और जवान ने महज़ 3 दिन में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया । और अब जवान अपने दूसरे वीकेंड के बाद 479.99 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब हुई है । शाहरुख खान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ की कमाई करने वाले पहले बॉलीवुड अभिनेता बनकर उभरे हैं ।