सलमान खान की ईद पर रिलीज़ हुई किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक़ ताबड़तोड़ कमाई करने में नाकाम साबित हुई । हालाँकि अपने पहले हफ़्ते को पूरा करने के बाद फ़ाइनली किसी का भाई किसी की जान 100 करोड़ क्लब में शामिल ज़रूर हो गई । 21 अप्रैल को रिलीज़ हुई फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी किसी का भाई किसी की जान अब तक कुल 103.01 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है ।
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई सलमान खान की फ़िल्म
किसी का भाई किसी की जान को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं । लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी । 15.81 करोड़ रू से अपनी शुरुआत करने वाली किसी का भाई किसी की जान ने अपने 11वें दिन लगभग 1.25 करोड़ रुपये की । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 103.01 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है ।
किसी का भाई किसी की जान साल 2023 की तीसरी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है । इससे पहले शाहरुख खान की पठान ने भारत में कुल 543.05 करोड़ रू की कमाई कि वहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार ने 148.73 करोड़ रू की कमाई की । और अब साल 2023 में 100 करोड़ कमाने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में किसी का भाई किसी की जान भी शामिल हो गई है ।