सलमान खान की जिंदगी में एक ऐसा भी दौर था जब सलमान खान एक अदद हिट फ़िल्म के लिए तरस गए थे । और तभी आई डेविड धवन की रोमांस कॉमेडी फ़िल्म पार्टनर, जिसमें सलमान खान और गोविंदा साथ-साथ नजर आए थे । और इसी फ़िल्म ने सलमान को दे दी एक हिट फ़िल्म, जिसकी सलमान को जरूरत थी ।
पार्टनत में लारा दत्ता और कैटरीना कैफ़ मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आईं थी । फ़िल्म में लारा एक सिंगल मदर के किरदार में थी और सलमान खान का लव इंटरेस्ट थीं । लारा के एक बेटा था, रोहन, जिसकी धीरे-धीरे सलमान के साथ अच्छी बॉंडिंग हो जाती है और अंत में सलमान लारा के साथ शादी कर लेते हैं और रोहन के सौतेले पिता बन जाते हैं । फ़िल्म में रोहन का किरदार अली हाजी द्दारा निभाया गया था ।
वर्तमान की बात करें तो, फ़िल्म में रोहन का किरदार निभाने वाला अली हाजी अब कफ़ी बड़ा हो चुका है, और वो हाल ही में बिग बॉस सीजन 10 के सेट पर सलमान खान से मिला और पार्टनर की सभी यादें एक बार फ़िर से ताजा हो गईं । गौरतलब है कि सलमान खान पूरे 9 साल बाद अली से मिले हैं । अली ने अपने सोशल अकाउंट पर ये फ़ोटो शेयर किया और कैप्शन लिखा, “It’s been a while.”