Saif Ali Khan and Shraddha Kapoor all set to clash

साल 2017 में जुलाई महीने में बॉक्सऑफ़िस पर एक असामान्य टकराव होने जा रहा है । और इसका कारण है दो फ़िल्मों का टकराव । दरअसल जिस दिन सैफ़ अली खान, अपनी फ़िल्म 'शेफ़' को रिलीज करने वाले हैं उसी दिन श्रद्दा कपूर की फ़िल्म 'हसीना-द क्वीन ऑफ़ मुंबई' भी रिलीज होगी ।

पहले श्रद्दा की फ़िल्म हसीना को उस डेट पर रिलीज करने की घोषणा की गई थी । ये दोनों की फ़िल्में 14 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । हमारे अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक, 14 जुलाई को बहुत ही दिलचस्प टकराव होने जा रहा है जब दो फ़िल्में एक साथ रिलीज होंगी ।

जहां एक तरफ़ सैफ़ की फ़िल्म शेफ़ की शूंटिंग खत्म हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ़ श्रद्दा की फ़िल्म हसीना की शूटिंग अभी बस शुरू ही हुई है । हमारे सूत्रों के मुताबिक, शेफ़ को अगले साल रिलीज करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था क्योंकि सैफ़ की पहले ही दो फ़िल्में रिलीज होने के लिए लाइन में है जिसमें से एक, जो साल के शुरूआत में रिलीज होगी वो है रंगून, जो कि 24 फ़रवरी को रिलीज होगी और उसके बाद रिलीज होगी कालागांडी, ये 21 अप्रैल को रिलीज होगी । उनकी तीसरी फ़िल्म को आउट कर दिया गया इसलिए सैफ़ की शेफ़ को रिलीज करने के लिए जुलाई का महीना ही सबसे ठीक लगा ।

श्रद्दा कपूर के लिए बिग स्क्रीन पर ये एक तगड़ा कॉंपटिशन होगा क्योंकि उसी दिन सैफ़ अपनी शेफ़ के साथ सिलेंडरों में आग लगाते हुए नजर आएंगे ।

फ़िल्म प्रदर्शक के मुताबिक, हालांकि ये दोनों फ़िल्में अपने आप में एक दूसरे से बहुत अलग हैं इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए । शेफ़ मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स को लक्षित किया जाएगा । इस फ़िल्म के शीर्षक से बहुत संभ्रांतवादी का अनुभव होता है । वहीं दूसरी तरफ़ श्रद्दा कपूर की हसीना में श्रद्दा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन का किरदार अदा कर रही हैं । इस तरह ये फ़िल्म सिंगल स्क्रीन सिनेमा के दर्शकों को ज्यादा लुभाएगी ।

शेफ़, राजा मेनन द्दारा निर्देशित की गई है , जिसने इस साल के शुरूआत में अक्षय कुमार के साथ

हिट फ़िल्म एयरलिफ़्ट दी । वहीं हसीना को अपूर्व लखिया द्दारा निर्देशित किया जा रहा है, जिसके लिए यह फ़िल्म जंजीर [2013] के बाद एक कमबैक साबित होगी ।

दिलचस्प बात ये है कि हसीना- द क्वीन ऑफ़ मुंबई में पहले श्रद्दा की जगह सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट किया जाना था लेकिन बाद में ऐसा हो न सका ।