भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है । 14 फ़रवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमले से, शहीद हुए 40 सीआरपीएफ़ जवान का बदला 26 फ़रवरी को भारतीय वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की । भारतीय वायुसेना ने एलओसी को पार कर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया । भारतीय वायुसेना की इस बहादुरी से हर कोई अभिभूत हो गया और हर जगह भारतीय वायुसेना की तारीफ़ होने लगी । लेकिन पाकिस्तान को सबक सीखाने के दौरान एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के चंगुल में फंस गए ।

पाकिस्तानी सेना के चंगुल में फ़ंसे विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल भारत वापसी के लिए बॉलीवुड मांग रहा है दुआ

भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती की दुआ

भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने बुधवार सुबह फाइटर प्लेन मिग 21 से उड़ान भरी थी । लेकिन पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स ने विंग कमांडर अभिनंदन के फ़ाइटर प्लेन को नष्ट कर दिया और पायलट को अपने क़ब्ज़े में ले लिया । अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत में और इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तान ने की है । पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अभिनंदन उसके पास हैं और वो पूरी तरह से ठीक हैं । अभिनंदन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है ।

विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियो आया सामने

हालांकि अभिनंदन के जो शुरुआती वीडियो पाकिस्तान से आए हैं उनमें वो ज़ख़्मी दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर ख़ून फैला हुआ है । एक अन्य वीडियो में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी है । वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनंदन चाय या कॉफी पी रहे हैं । उनसे कोई पूछ रहा है और वो जवाब दे रहे हैं । अभिनंदन इस वीडियो में कह रहे हैं कि उनके साथ बढ़िया व्यवहार किया जा रहा है और वो अगर भारत वापस आते हैं तब भी यही बात कहेंगे ।

और अब पूरे देश में भारतीय वायुसेना के पायलट की सकुशल वापसी की कामना की जा रही है । वहीं बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को शांति का आह्वान करते हुए अभिनंदन के सकुल भारत लौटने की कामना की । बॉलीवुड सितारें अब अभिनंदन की सलामती के लिए दुआ कर रहे है ।

बॉलीवुड ने मांगी दुआ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पायलट अभिनंदन की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए तिरंगा के इमोजी शेयर किए और लिखा, 'शीश झुकाकर अभिनंदन'

अनुपम खेर ने विंग कमांडर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह असीम, निज सीमा जाने, सागर भी तो यह पहचाने, ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार, तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार । मैं आईएफ के ऑफ़िसर को सलाम करता हूं । दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है । जय हिंद ।''

सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''हम विंग कंमाडर अभिनंदन के सुरक्ष‍ित वापसी की प्रार्थना करते हैं ।''

रेणुका शहाणे ने लिखा, 'पायलट अभिनंदन का वीडियो शेयर करना बंद करें । उनके सुरक्ष‍ित वापसी की कामना करें । हमारी वायुसेना फोर्स पूरी तरह से हर हालात के लिए तैयार है लेकिन अपने गलत रवैये से पायलट के परिवार को तकलीफ नहीं पहुंचाए ।''

करण जौहर ने लिखा, ''हम सब विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के साथ हैं । हमें आपकी बहादुरी पर गर्व है ।''

स्वरा ने कहा, "हम अपने सैनिकों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए आशा और प्रार्थना करते हैं । कृपया झूठे व पुराने वीडियो प्रसारित करना और तनाव व अफवाहें फैलाना बंद करें । हालात तनावपूर्ण और अस्थिर हैं । कृपया जिम्मेदार बनें ।"

रंगनाथन माधवन ने कहा, "यह आतंक के खिलाफ युद्ध है न कि दो देशों के बीच । प्रिय मीडिया, आप वास्तव में इसे बढ़ने से रोक सकते हैं । कृपया जिम्मेदार बनें और शांति की दिशा में काम करें ।"

शेखर कपूर ने कहा, "यह वाकई महत्वपूर्ण है, युद्ध संबंधी बयानबाजी की लपटें न भड़काएं । यह कोई खेल नहीं है । गोलियां या बम आप नहीं झेल रहे हैं । आप वह परिवार भी नहीं हैं, जो अपने पतियों, भाइयों या पिताओं की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं । और न ही आप डर के साए में सीमावर्ती इलाकों में रहते हैं । हत्थेदार कुर्सी पर बैठकर डींगे मारना आसान है ।"

 

यह भी पढ़ें : पुलवामा का बदला : बॉलीवुड ने भारतीय वायुसेना की बहादुरी को किया सैल्यूट, कहा- 'हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा'