3.5 Very Good

सम्भावना की व्याख्या क्या है? क्या सम्भावना को कोई बांध सकता है? परिभाषित कर सकता है? क्या कोई नया फार्मूला खोजा सकता है?

यह काम वेंकट [अमिताभ बच्चन] कर देता है. वेंकट एक गणीतज्ञ है जो सम्भावना का फार्मूला खोज निकालता है. प्रोफेसर शांतनु [माधवन] वेंकट से कहता है कि इस फार्मूले को वास्तविक विश्व में आजमाते हैं और इस तरह से शुरू होता है तीन पत्ती का सफर, जो मुम्बई की अंधेरी गलियों और जुआघरों से होकर गुजरता है.

लेकिन वेंकट और उनके छात्र इस जाल में उलझते ही जाते हैं. तीन पत्ती का सफर उन्हें जीवन की भयावह सच्चाई दिखाता है.

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ना हों तो फिल्म में जान ही ना रहे. वेंकट के पात्र को अमिताभ बच्चन के अलावा शायद ही कोई और निभा पाता. बेन किंग्सले के साथ फिल्माए गए दृश्यों में ये दोनों अभिनेता गज़ब ढाते हैं.

माधवन ने भी नकारात्मक भूमिका के साथ न्याय किया है. इस फिल्म में 4 युवाओं ने बॉलीवुड में प्रवेश किया है, उनका अभिनय भी अच्छा है. निर्देशक लीना यादव का काम भी बढिया है.

फिल्म की शुरूआत और अंत बढिया है, लेकिन बीच का भाग खींचा हुआ और बोझिल लगने लगता है. फिल्म में अजय देवगण, शक्ति कपूर, टिनू आनंद और जैकी श्रोफ का कैमियो रोल है, लेकिन मात्र शक्ति कपूर और टिनू आनंद ही प्रभावित करते हैं.

फिल्म की थीम अलग है और नया अनुभव देती है. एक बार देखी जा सकती है.