बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट को आग की तरह फ़ैलाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक बार फ़िर यौन शोष के मुद्दे को सुलगा दिया है । फ़िल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान नाना पाटेकर, राकेश सारंग, सामी सिद्दीकी,गणेश आचार्य द्दारा यौन शोषण झेल चुकी अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने इस बाबत पुलिस में सभी के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई । और पुलिस ने शिकायत पर जांच करते हुए कार्यवाही की । 10 साल से अपने अंदर इस तूफ़ान को दबाने के बाद तनुश्री दत्ता अपने साथ हुए यौन शोषण पर खुलकर बोली और आरोपियों का खुलासा किया । तनुश्री के चौंका देने वाले इस बयान के बाद राखी सावंत ने उन पर मोर्चा खोल दिया और जमकर दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए । और इसलिए अब तनुश्री ने नाना, गणेश और राखी को श्राप दे दिया है जिससे उन्हें कोई पंडित/पुजारी या देवी-देवता नहीं बचा सकता ।

#MeToo मूवमेंट को आग की तरह फ़ैलाने वाली तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य और राखी सावंत को ऐसी बददुआ दी जिससे कोई पंडित/देवी-देवता उन्हें बचा नहीं पाएगा

#MeToo मूवमेंट पर तनुश्री दत्ता ने अपना बयान जारी किया

तनुश्री ने हाल ही में अपना बयान जारी करते हुए सभी की आलोचना की और कहा, 'फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने के लिए मैंने ही गणेश आचार्य की सिफारिश की थी लेकिन उन्होंने मेरी कोई मदद नहीं की । मेरी एफआईआर में शामिल 4 आरोपियों में उनका नाम भी शामिल है । मेरा शोषण केवल एक आदमी ने नहीं बल्कि सेट पर मौजूद 4 लोगों ने किया जबकि मैं केवल 24 साल की थी और अपना बॉलिवुड में करियर बना रही थी । गणेश आचार्य ने इसके बाद भी प्रेस में मेरे बारे में भ्रमित करने वाली बातें फैलाईं और मेरा करियर बर्बाद कर दिया ।'

राखी सावंत द्वारा मेरे ऊपर अपमानजनक आरोप लगाने के पीछे भी गणेश आचार्य का ही दिमाग था । मुझे ताज्जुब हो रहा है कि 10 साल पहले और यहां तक कि 6 महीने पहले मेरे भारत में रहने के दौरान इतनी बेइज्जती सहकर भी मैं जिंदा हूं । मैं अपने दिल और आत्मा से राखी, गणेश आचार्य, नाना, राकेश सारंग और प्रड्यूसर सामी सिद्दीकी को बददुआ देती हूं । जो भी आपसे जुड़ा रहेगा उसे भी मेरी यह बददुआ लगेगी । आपके बच्चों और उनके बच्चों को भी उसी मानसिक और भावनात्मक परेशानियों से गुजरना होगा जिनसे मैं और मेरा परिवार गुजरा है ।

अब इन्हें कोई नहीं बचा सकता

मेरी बात याद रखना... आपके बेटों को शारीरिक यातना और आपकी बेटियों को मानसिक और भावनात्मक पीड़ा से गुजरना होगा । आप कभी तरक्की नहीं कर पाओगे । मेरी बददुआ हर उस आदमी के लिए है जिसने मेरी बेइज्जती की । इसलिए अपने साथियों और दोस्तों का चुनाव संभलकर क रें। आपकी मेरे बारे में सारी बुरी बातें मैं आपको लौटाती हूं । कोई भी पंडित या पुजारी आपको इस बददुआ से बचा नहीं पाएगा । कोई देवी-देवता भी आपकी कोई मदद नहीं करेंगे इसलिए उनसे मदद मत मांगना । वक्त के साथ परमात्मा ही अंत में इस बददुआ पर आपका फैसला करेंगे ।'

यह भी पढ़ें : SHOCKING VIDEO: तनुश्री दत्ता की कार पर 10 साल पहले ऐसे हुआ था हमला, ये देखकर रूह कांप जाएगी