जैसे ही मेकर्स ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की कॉप ड्रामा सूर्यवंशी को इस दिवाली के दौरान रिलीज करने का ऐलान किया, वैसे ही खबरें आने लगी कि सूर्यवंशी को, इस साल की एक और बहुप्रतिक्षित फ़िल्म से बॉक्सऑफ़िस मुकाबला करना होगा । जी हां, सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार की कॉप ड्रामा सूर्यवंशी के साथ सलमान खान की कॉप ड्रामा राधे-योर मोस्ट वॉंटेड भाई दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी । अब क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में एक और महीने के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है, ऐसे में सलमान खान की अगले कुछ दिनों में अपने पनवेल फ़ॉर्महाउस से मुंबई लौटने की संभावना है । बता दें कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से सलमान अपने कुछ परिवारजन और करीबी दोस्तों के संग मुंबई के बाहरी क्षेत्र में स्थित अपने पनवेल फ़ॉर्महाउस में क्वारंटीन हैं ।
सलमान खान राधे का पोस्ट-प्रोडक्शन काम शुरू करेंगे
सलमान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह अब अपनी अधूरी पड़ी फ़िल्म राधे के काम को पूरा करना चाहते हैं । सलमान जल्द ही राधे के पोस्ट प्रोडक्शन काम को शुरू करेंगे । कहा जा रहा है कि राधे-योर मोस्ट वॉंटेड भाई इस दिवाली के दौरान रिलीज होगी । इस बात को फ़िल्म के निर्देशक प्रभु देवा ने भी कन्फ़र्म किया है । उन्होंने बताया, “फ़िल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है । बस थोड़ी सी ही शूटिंग बाकी रह गई है । जैसे ही मुंबई से लॉकडाउन हट जाएगा, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा । इसलिए, तब तक फ़िल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को पूरा किया जाएगा ।”
यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE: अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 सिर्फ़ सिनेमाघर में ही रिलीज होगी, सामने आई नई रिलीज डेट
जब प्रभु देवा से राधे की दिवाली पर रिलीज होने की बात पूछी तो उन्होंने कहा,“मैं इस बारें में अभी कुछ नहीं कह सकता । यह सलमान और अरबाज पर निर्भर करता है ।”