भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 'युवराज' कहे जाने वाले युवराज सिंह ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है । क्रिकेट पिच पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में युवराज सिंह ने साबित किया कि वे एक असली यौद्धा है । क्रीज पर हमेशा सीना चौड़ा करके बॉलर्स की धुनाई करने वाले युवराज सिंह ने रिटायरमेंट भी उसी अंदाज में लिया । 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने मुंबई के साउथ होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में अपने संन्यास का ऐलान किया ।
अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए युवराज ने कहा कि, "मैं बचपन से ही अपने पिता के नक्शेकदम पर चला और देश के लिए खेलने के उनके सपने का पीछा किया । मेरे फैंस ने हमेशा मेरा समर्थन किया । मेरे लिए 2011 वर्ल्ड कप जीतना, मैन ऑफ़ द सिरीज़ मिलना सपने की तरह था । इसके बाद मुझे कैंसर हो गया । यह आसमान से ज़मीन पर आने जैसा था । उस वक्त मेरा परिवार, मेरे फैन्स मेरे साथ थे ।" इसके बाद 37 वर्षीय क्रिकेटर युवराज ने कहा कि, ''मैंने 25 साल के बाद अब क्रिकेट से आगे बढ़ने का फैसला किया है । क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया और यही वजह है कि मैं आज यहां पर हूं ।’
विस्फोटक बल्लेबाज और टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर युवराज न केवल क्रिकेट जगत में बल्कि ग्लैमर वर्ल्ड में भी काफ़ी लोकप्रिय रहे है । युवराज ने अपने क्रिकेट से पिच पर लोगों का दिल जीता वहीं मैदान से बाहर अपने ग्लैमरस लुक और मिलनसार-रंगीन व्यवहार से ग्लैमर वर्ल्ड में कई बॉलीवुड दिवाओं का दिल जीता । और इसलिए कई बार उनका नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया । बॉलीवुड में युवराज के अफ़ेयर की चर्चा खूब जोरों से चली । किम शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, कई अभिनेत्रियों के साथ 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज के अफ़ेयर की चर्चा रही । लेकिन फ़ाइनली युवराज ने साल 2016 में बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी रचा ली ।
आइए जानते हैं युवी के बॉलीवुड लव-अफ़ेयर्स;-
किम शर्मा
मोहब्बतें फेम किम शर्मा के साथ युवी का अफ़ेयर काफ़ी लंबे समय तक चला । मीडिया में दोनों के अफ़ेयर को लेकर खूब खबरें आती रही । खबरों की मानें तो दोनों करीब 4 साल तक एक साथ रहे । लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेक-अप हो गया ।
दीपिका पादुकोण
'पद्मावत' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी युवराज का नाम जोड़ा गया था । दोनों को अक्सर पार्टीज में साथ देखा गया और कई ईवेंट्स में दोनों एक साथ नजर आए । लेकिन दीपिका के साथ युवराज का रिलेशन ज्यादा नहीं चल पाया ।
प्रीति जिंटा
युवराज और प्रीति जिंटा के अफेयर की खबरें भी मीडिया में खूब चली थीं । मैचों के दौरान दोनों को एक दूसरे को गले लगाते हुए कई बार देखा गया । हालांकि दोनों ने इसे महज दोस्ती करार दिया । हालाकि एक इंटरव्यू के दौरान प्रीति ने कहा था कि वह युवी को अपने भाई जैसा समझती हैं ।
रिया सेन
युवराज का नाम एक्ट्रेस रिया सेन के साथ भी जुड़ चुका है । दीपिका पादुकोण से ब्रेक-अप के बाद युवी रिया के साथ डेट करने लगे । दोनों को अक्सर पार्टी में साथ देखा जाता था ।
मिनीषा लांबा
मीडिया की सुर्खियों के मुताबिक युवी को फिल्म एक्ट्रेस मिनीषा को मुंबई के जूहू में एक लाउंज बार में किस करते हुए देखा गया था । इसके साथ दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशन की खबरें उड़ने लगीं । हालाकि मिनिषा ने इस बात को सिरे से नकार दिया ।
हेजल कीच
तमाम बॉलीवुड दिवाओं के साथ अफ़ेयर चलाने के बाद युवराज ने आखिरकार एक बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी रचा ली । युवराज अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुशहाल जीवन जी रहे है ।