अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीतने वाली अभिनेत्री विद्या बालन चुनिंदा फ़िल्में करती हैं लेकिन वो भी कमाल की होती हैं । विद्या बालन अक्सर उन्हीं फिल्मों को चुनती हैं जो महिला केंद्रित हो या जिसमें एक्ट्रेस को सिर्फ ग्लैमर के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया हो । ये कहना गलत नहीं होगा कि विद्या ने हिंदी सिनेमा में महिला केंद्रित फिल्मों को नया अयाम दिया है । अभिनय के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए विद्या को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है । अभिनय के लिए विद्या को जितना सराहा जाता है तो कई बार उन्हें उनके सादा पहनावे को लेकर ट्रोल भी किया जाता रहा है । इसलिए अब विद्या ने उन सभी ट्रोल्स की बोलती बंद की है अपने नए इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए ।

VIDEO: विद्या बालन ने चुटकियों में किया अपना इंडियन से वेस्टर्न लुक में ट्रांसफॉर्मेशन

विद्या बालन का ट्रांसफॉर्मेशन

दरअसल विद्या को ज्यादातर साड़ी में देखा जाता है और लोग भी उन्हें उसी रूप में देखना चाहते हैं । लेकिन कुछ लोग विद्या को उनके सादे साड़ी वाले ट्रेडिशिनल लुक को लेकर ट्रोल करते हैं । ऐसे ही ट्रोल्स का जवाब विद्या ने अपनी इंस्टाग्राम रील के जरिए दिया है । जो लोग ये सोचते हैं कि विद्या सिर्फ भारतीय परिधान में ही खूबसूरत लग सकती हैं और सिर्फ इंडियन ड्रेसेस ही पहन सकती हैं उनके लिए विद्या का ये पोस्ट वाकई एक मुहतोड़ जवाब हैं ।

इंस्टाग्राम पर विद्या का ये रील इशारा हैं कि विद्या किसी से कम नही और एक चुटकी बजाकर बहुत कुछ बदल सकती हैं । विद्या अपने इस वीडियो में पहले जहां पीले रंग के अनालकली ड्रेस में नजर आती हैं चुटकी बजाते ही डार्क ग्रीन कलर के डीप नेक वाले सीक्वेंस गाउन में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती हैं । विद्या इस रील को पोस्ट कर लिखती हैं “जब लोग मुझे कहते हैं कि मैं सिर्फ भारतीय वेशभूषा में ही रह सकती हूं तो चुटकियों में देखे ।”

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, पिछली बार शकुंतला देवी में नजर आईं विद्या जल्द ही आगामी फ़िल्म शेरनी में नजर आएंगी ।