एक पेंटर कैनवास पर तस्वीर बनाता है पर एक संगीतकार शांति में अपनी तस्वीर बनाता है । सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल की अपनी एक अलग पहचान है । इंडियन आइडल हमेशा से गायकों के लिए एक मंच रहा है और इंडियन आइडल 12 के साथ यह मंच हमारे राष्ट्र को कई और गायक देने के लिए तैयार है । इस वीकेंड इंडियन आइडल के मंच पर बॉलीवुड दीवा रेखा शिरकत करेंगी । जहां रेखा शो को खूब एंजॉय करती हुई नजर आएंगी वहीं प्रतियोगी भी अपनी परफ़ोर्मेंस उन्हे समर्पित करते हुए नजर आएंगे ।
रेखा पहुंची इंडियन आइडल 12 के सेट पर
उत्तराखंड के गौरव पवनदीप राजन ने “देखा एक ख्वाब” और “हमें और जीने की” जैसे गीतों पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी । उनके परफॉर्मेंस ने जजों और रेखा को अवाक कर दिया । केवल रेखा ही नहीं, बल्कि तीनों जज उनके सम्मान में पोडियम पर खड़े हुए और उन्हें वहां से स्टैंडिंग ओविएशन दिया । रेखा भी पवनदीप की इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद उनकी तारीफ करने से खुद को रोक न सकीं और उन्होंने यह भी बताया कि वह पवनदीप को गोद लेना चाहती हैं । रेखा ने उनसे उनके लिए ढोलक बजाने का अनुरोध भी किया । पवनदीप तुरंत सहमत हो गए पर उन्होंने रेखा से भी उनके साथ ढोलक बजाने का आग्रह किया ।
रेखा और पवनदीप दोनों ने ढोलक बजाया और यह एक तस्वीरों में कैद करने वाला पल था । पवनदीप तो रेखा के साथ मंच साझा करके नौंवे आसमान पर थे । रेखा ने पवनदीप की सराहना करते हुए कहा “मैं आपको गोद लेना चाहती हूं, आपकी आवाज अद्भुत है । भगवान आपकी रक्षा करे और आप इसी तरह चमकते रहें ।”