ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिल्वर स्क्रीन का विलय पहले से और भी अधिक मजबूत होता जा रहा है । इसी बीच हमें केंद्र सरकार से जुड़े सूत्र से पता चला है कि सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने नेशनल अवॉर्ड्स 2020 में डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होने वाली फ़िल्मों को भी शामिल किए जाने की संभावना है ।

अब नेशनल अवॉर्ड्स में OTT प्लेटफ़ॉर्म भी होगा शामिल ?

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हो रही हैं फ़िल्में

जानकार सूत्र ने बताया कि, 'कई सारी फ़िल्में जो थिएटर में रिलीज होनी थी, अब डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हो रही हैं । इसको देखते हुए नेशनल अवॉर्ड्स में अब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है ।'

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम अब थिएटर में नहीं बल्कि Disney+Hotstar पर जून में होगी रिलीज, इतने करोड़ में हुई ये डील 

फ़िलहाल इस मुद्दे पर कोई ठोस या औपचारिक घोषणा नहीं हुई है । लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले महीनों में यह किसी भी समय होना तय है ।