बिग बॉस 13 से फ़ेमस हुई शहनाज गिल सबसे चर्चित नामों में से एक बन गई हैं । बिग बॉस 13 से मिली अपार सफ़लता के बाद शहनाज गिल कई म्यूजिक वीडियो में नजर आईं और अब वह अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही है । शहनाज का सलमान खान से स्पेशल बॉन्ड भी किसी से छुपा हुआ नहीं है । सलमान खान को अपना मेंटर मानने वालीं शहनाज अब सलमान की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना डेब्यू करने जा रही हैं ।
शहनाज गिल को सलमान खान ने इंस्पायर किया
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खास रिश्ता रखने वाली शहनाज सिद्धार्थ के दुखद निधन के बाद पूरी तरह से टूट गई थी लेकिन उन्हें इस दुख से निकालने में सबसे ज्यादा मदद की सलमान खान ने । शहनाज ने हाल ही में अपनी लाइफ़ के उस फ़ेज को याद करते हुए बताया कि, कैसे सलमान खान ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ बातचीत में, 28 वर्षीय अभिनेत्री शहनाज से जब पूछा गया कि इतनी कम उम्र में आपने अपने अंदर इतनी मैच्योरिटी कैसे लेकर आईं । इसके जवाब में शहनाज ने कहा, “जब आप अकेले रहते हैं और एक छोटे से शहर से आते हैं, तो आप आगे बढ़ते हैं । किसी को कभी भी आगे बढ़ना बंद नहीं करना चाहिए । मैं हमेशा आगे बढ़ना पसंद करती हूं और अपने आसपास के लोगों से सीखती रहती हूं ।”
शहनाज ने आगे कहा, “आपसे जो भी मिलता है कुछ न कुछ सिखाता है, और मुझे लगता है कि जिस किसी के साथ भी मैंने अपना सफ़र तय किया है - अच्छा या बुरा - उसने मुझे कुछ न कुछ सिखाया है । उन्होंने मुझे सिखाया है कि परिस्थितियों से कैसे निपटना है । मैं परिस्थितियों से निपटने के लिए काफी मजबूत हूं ।”
जब शहनाज से पूछा गया कि सलमान खान ने उन्हें क्या सिखाया है, इस पर शहनाज ने कहा, “उनसे, मैंने आगे बढ़ते रहना सीखा है । उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर मैं कड़ी मेहनत करूं तो मैं जीवन में बहुत आगे जा सकती हूं । वह मुझे बहुत प्रेरित करते हैं ।”
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के दुखद निधन के बाद शहनाज ने खुद को सबसे अलग कर लिया था और सिद्धार्थ की यादों में खुद को खो दिया था । लेकिन फ़िर दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी फ़िल्म हौंसला रख आई जिसके बाद शहनाज ने खुद को फ़िर से संभाला और अपने लिए नया रास्ता बनाया । सलमान के साथ किसी का भाई किसी की जान के अलावा शहनाज साजिद खान द्दारा डायरेक्ट फ़िल्म 100% में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फ़तेही के साथ नजर आएंगी ।