महामारी के बाद से अब तक रिलीज हुई बॉलीवुड फ़िल्मों में कुछ चुनिंदा फ़िल्में ही बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाईं । वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले स्टार्स की बहुप्रतिक्षित फ़िल्में जैसे- लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन, शमशेरा और रणवीर सिंह की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुईं । बड़े बजट में बनी ये फ़िल्में इतनी कमाई भी नहीं कर पाई कि अपना बजट वसूल कर ले ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या वजह है लगातार फ़्लॉप होती फ़िल्मों की । इस बारें में मुंबई के मराठा मंदिर और गैटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने फ़िल्मों के फ़्लॉप होने की वजह का खुलासा किया । साथ ही मनोज देसाई ने इस बात पर भी जोर दिया कि आर्टिस्ट को राजनीति से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसका असर उनकी फ़िल्मों पर पड़ता है ।

EXCLUSIVE: लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन जैसी फ़िल्मों समेत बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार फ़्लॉप हो रही फ़िल्मों की बड़ी वजह बताते हुए फ़िल्म एग्जिबिटर मनोज देसाई ने स्टार्स को दी सख्त हिदायत, “आर्टिस्ट को राजनीति से दूर रहना चाहिए”

लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के फ़्लॉप होने की वजह उनका खराब कंटेंट

बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार फ़्लॉप होती फ़िल्मों की वजह पूछे जाने पर मनोज देसाई ने कहा, “इन फ़िल्मों का कंटेंट और सबजेक्ट दोनों ही सही नहीं रहा । अक्षय कुमार की रक्षाबंधन फ़िल्म रक्षा बंधन के फ़ेस्टिवल के दिन रिलीज हुई लेकिन पब्लिक फ़िल्म के कंटेंट से संतुष्ट नहीं थी । उसी तरह लाल सिंह चड्ढा के कंटेंट से भी पब्लिक बिल्कुल संतुष्ट नहीं थी ।

इसके अलावा मनोज देसाई ने अपनी बात पर जोर देकर कहा कि, “मैं 500 बार बोल चुका हूं और अब 501वीं बार कह रहा हूं कि कोई भी आर्टिस्ट को राजनीति नहीं खेलनी चाहिए । उन्हें राजनीति को खुद से दूर रखना चाहिए । आमिर खान जी ने एक बार बोला था कि ‘मैं अपनी फ़ैमिली के साथ भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करता हूं’, तो फ़िर चले जाओ पाकिस्तान, ये मैं नहीं बोल रहा हूं बल्कि पब्लिक बोल रही है । फ़िर पब्लिक ऐसे बयानों पर नाराजगी जताती है । उसी तरह अक्षय जी ने भी कुछ बातें बोल दी थी । जो हमें नहीं बोलनी चाहिए थी । इसका परिणाम रक्षाबंधन फ़िल्म ने भुगता ।

स्टार जनता ने बनाया है, थिएटर ने बनाया है

देसाई ने आगे कहा, “ऐसे ही आलिया भट्ट ने भी ये बोला था कि जाकर ओटीटी पर देख लो । ऐसे बयानों से स्टार्स की गलत पब्लिसिटी होती है । मैं कहता हूं कि ऐसा मत बोलो क्योंकि इन्हीं थिएटर्स ने तुम सभी को कामयाब बनाया है । इन्हीं थिएटर्स की वजह से अमिताभ, अमिताभ बच्चन है, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना । इन्हें स्टार किसने बनाया, हमारी जनता ने हमारे थिएटर्स ने । तो मैं बस यही बोलना चाहता हूं कि थिएटर थिएटर होता है ।”

बता दें जहां आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 58.68 करोड़ रु की कमाई की । वहीं अक्षय कुमार की रक्षा बंधन ने 44.37 करोड़ रु की कमाई की । दोनों फ़िल्मों का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन निराशाजनक रहा ।