संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैशन डीवा बन चुकी हैं । सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी शनाया कपूर अक्सर अपने सिजलिंग लुक्स से फ़ैंस का दिल जीतती है । इस बार भी शनाया कपूर ने अपने बिकिनी फोटोज से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है ।

दोस्त की बर्थडे पार्टी में शनाया कपूर ने अपने सुपर स्टनिंग बिकिनी लुक से किया टेंपरेचर हाई

शनाया कपूर का सिजलिंग लुक

अपनी फ़्रेंड के 25वें बर्थडे सेलिब्रेशन में शनाया ने अपने बिकिनी लुक से माहौल को हॉट कर दिया । बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें उनका सुपर हॉट बिकिनी लुक कहर बरपा रहा है ।

दोस्त की बर्थडे पार्टी में शनाया कपूर ने अपने सुपर स्टनिंग बिकिनी लुक से किया टेंपरेचर हाई

बिकिनी में शनाया का टोंड फ़िगर उन्हें फ़ैशन डीवा बना रहा है । फ्लोरल बिकिनी और हैट लगाकर शनाया ने अपना बिंदास लुक फ़्लॉन्ट किया है ।

दोस्त की बर्थडे पार्टी में शनाया कपूर ने अपने सुपर स्टनिंग बिकिनी लुक से किया टेंपरेचर हाई

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, शनाया, करण जौहर की फ़िल्म बेधड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है । इस फ़िल्म में शनाया के साथ लक्ष्य ललवानी और गुरफतेह पीरजादा भी लीड रोल में नजर आएंगे । बेधड़क से अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रही शनाया की पहली फ़िल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता की धर्मा प्रोडक्शंस द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा । नवंबर 2021 में शनाया अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू की थी । बेधड़क की कहानी को शशांक खेतान ने लिखा है और इसे डायरेक्ट भी वही कर रहे हैं ।

अपने बॉलीवुड डेब्यू बेधड़क से पहले जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं । इसके अलावा शनाया नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में कैमियो रोल कर चुकी हैं । फिल्म में शनाया की मां महीप, सीमा खान, भावना पांडे और नीलम कोठारी हैं ।