सारा अली खान और विकी कौशल स्टारर जरा हटके जरा बचके को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है । फिल्म की धमाकेदार शुरुआत को देखते हुए दर्शकों ने सारा अली खान के अभिनय की जमकर तारीफ की और कहा एक छोटे शहर की लड़की का किरदार उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता था । अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का सहारा लेते हुए प्रशंसकों को प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही जरा हटके जरा बचके के शूटिंग के दिनों की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की ।
सारा अली खान ने शेयर किया बीटीएस वीडियो किया
अभिनेत्री ने उज्जैन शहर में फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए और बिहाइंड द सीन से क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “इन कार की सवारी याद आ रही है । शूटिंग के वो दिन याद आ रहे हैं । आप सभी के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं #ZaraHatkeZaraBachKe हो रही है#Throwback #TakeUsBack”
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, सारा अली अपनी आगामी प्रोजेक्ट होमी अदजानिया की मर्डर मुबारक, अनुराग बसु की मेट्रो इन..दिनों और ऐ वतन मेरे वतन में दिखाई देंगी ।