सैफ़ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने हालिया रिलीज फ़िल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा । कई सारे विवादों में फ़ंसने के बावजूद अभिषेक कपूर की फ़िल्म केदारनाथ बॉक्सऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है । 7, दिसंबर को रिलीज हुई केदारनाथ ने अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है । केदारनाथ में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही सारा अली खान, जिसने अपने आत्मविश्वासी अभिनय से सभी का दिल जीत लिया । अपनी पहली फ़िल्म केदारनाथ से सभी को खुश करने वाली सारा अली खान दर असल केदारनाथ से इस बात को लेकर निराश हैं कि जिस राज्य यानी उत्तराखंड की पृष्ठभूमि में ये फ़िल्म बनी वहां के लोग ही इसे नहीं देख पाएं क्योंकि इस फ़िल्म को वहां लव-जिहाद का प्रचार करने के चलते बैन कर दिया गया ।

सारा अली खान ने भले ही केदारनाथ से सभी को खुश कर दिया हो लेकिन वो खुद इस बात को लेकर निराश हैं

सारा अली खान की केदारनाथ उत्तराखंड में बैन है

बता दें कि, सारा की फिल्म केदारनाथ पर लव जिहाद का आरोप लगा । इसकी वजह से फिल्म को उत्तराखंड में बैन कर दिया गया । ये फिल्म एक हिंदू लड़की के मुस्लिम लड़के के साथ प्यार और उनके कई धर्मों की वजह से सामाजिक विरोध के इर्द-गिर्द घूमती है ।

उत्तराखंड ने सारा को बहुत कुछ दिया

जब सारा से पूछा गया कि जिस राज्य की पृष्ठभूमि में उनकी पहली फ़िल्म बनी उसी राज्य में उसे बैन कर दिया गया, तो इस बारें में वो कैसा महसूस करती हैं तो सारा ने कहा कि, ‘हां, मैं निराश हूं । ये बहुत अजीब तरह की निराशा है जो किसी और बात से नहीं हुई है सिवाय इस बात के कि उत्तराखंड ने मुझे बहुत कुछ दिया है । केदारनाथ में उन 45 दिनों की शूटिंग ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए वहां रहने वाले लोगों को मैं कम से कम फिल्म केदारनाथ तो दे सकती थी लेकिन अब क्या किया जा सकता है ।’

भले ही सारा की पहली फ़िल्म केदारनाथ उत्तराखंड में रिलीज नहीं की गई हो लेकिन बाकी पूरे देश में सारा को बहुत सराहा जा रहा है । सारा को अपनी पहली ही फ़िल्म से लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है । खासकर अपनी मां, अमृता सिंह का । केदारनाथ पर अपनी मां के रिएक्शन को शेयर करते हुए सारा ने बताया कि, ''मेरी मां फ़िल्म के अंत में रोने लगी । साथ ही मैं कहना चाहूंगी कि मेरे माता-पिता और परिवार मुझे हर सूरत में प्यार और सपोर्ट करेंगे ।''

यह भी पढ़ें : सारा अली खान ने अपनी पहली ही फ़िल्म केदारनाथ से अपनी 'दादी' शर्मिला टैगोर और 'मां' अमृता सिंह को फ़िर से जोड़ दिया

सारा की दूसरी फ़िल्म की बात करें तो, वह जल्द ही रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की आगामी फ़िल्म सिम्बा में नजर आएंगी । यह फ़िल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।