कार्तिक आर्यन अपनी नेक्स्ट फ़िल्म में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आने वाले हैं । लेकिन फ़िल्म आने से पहले ही कार्तिक आर्यन की अपनी को-स्टार श्रीलीला के साथ लिंक-अप की खबरें आना शुरू हो गई हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला एक दूसरे के साथ सीक्रेट डेट कर रहे हैं । हालांकि, इस बारें में कार्तिक और श्रीलीला ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन कार्तिक की मम्मी ने दोनों की सीक्रेट डेटिंग पर एक बड़ा हिंट दे दिया है ।
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला
हाल ही में जयपुर में आयोजित हुए आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के दौरान कार्तिक के को-होस्ट और फिल्ममेकर करण जौहर ने एक्टर की मां माला तिवारी से सवाल पूछा कि उनको बेटे लिए कैसी बहू चाहिए। इस सवाल को सुनने के बाद ऑडियंस में बैठे कई लोग अनन्या पांडे का नाम चिल्लाने लगे । करण ने अनन्या को ऑडियंस की डिमांड बताया, लेकिन कार्तिक की मां ने कहा- “घर की डिमांड एक बहुत अच्छी डॉक्टर है ।” एक्टर की मां का जवाब सुनते ही ऑडियंस में शोर होने लगा । दरअसल, श्रीलीला फिल्मों में करियर बनाने के साथ डॉक्टर बनने की पढ़ाई भी कर रही हैं ।
इससे पहले भी कार्तिक की मां ने अपनों होने बहू के बारें में अपनी पसंद जाहिर की है । कपिल शर्मा के कॉमेडी शो उन्होंने कहा था कि, उन्हें अपने घर की बहू एक अच्छी डॉक्टर चाहिए। कार्तिक के परिवार में सभी डॉक्टर हैं। उनकी मां माला तिवारी गायनोकॉलोजिस्ट हैं, पिता मनीष तिवारी बच्चों के डॉक्टर हैं और छोटी बहन कृतिका भी डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर रही हैं । यही कारण है कि उनकी मां को घर में एक डॉक्टर बहू चाहिए ।
कार्तिक और श्रीलीला के अफ़ेयर की ख़बरें तब ज़ोर पकड़ी जब दोनों को एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था । इसके बाद से दोनों की अफेयर की खबरें तेज हो गई । इसके अलावा श्रीलीला कार्तिक के घर उनके फैमिली फंक्शन में भी शामिल हुईं थी ।