साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म कबीर सिंह को लेकर भले ही कितनी ही आलोचनाएं हुई हो लेकिन इसने बॉक्सऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से इतिहास रच दिया । दर्शकों और समीक्षकों ने इसे खूब सराहा और इस तरह यह बॉक्सऑफ़िस पर 278.24 करोड़ रु कमाने में सफ़ल हुई । और अब गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शाहिद कपूर की कबीर सिंह के जरिए लोगों को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहने की नसीहत दी है ।

शाहिद कपूर की कबीर सिंह का सहारा लेकर ट्रैफिक पुलिस ने दी हेलमेट पहनने की सलाह, ''जब खुद बचोगे तभी तो प्रीति को बचाओगे''

शाहिद कपूर की कबीर सिंह

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कबीर सिंह के एक सीन, जिसमें कबीर होली के दौरान बिना हेलमेट पहने अपनी प्रीति को बचाने जाता है, मीम शेयर किया है । ट्रैफिक पुलिस ने मजाकिया अंदाज में लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में सोचने के लिए कहा । मीम को पोस्ट करते हुए पुलिस ने लिखा, ''जब खुद बचोगे तभी तो प्रीति को बचाओगे ।'' साथ ही फोटो पर लिखा है- ''गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएं ।''

पुलिस ने अपने इस ट्वीट में शाहिद और कियारा को भी टैग किया है । पुलिस के ट्वीट के बाद यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे है । बता दें कि, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पिछले महीने बिना हेलमेट चलाने वाले चालकों को हेलमेट बांटे थे । ताकी वे हेलमेट पहनने के महत्व को जोर दे सकें ।

यह भी पढ़ें : बॉक्सऑफ़िस पर चला 'कबीर' का जादू, शाहिद कपूर और ॠतिक रोशन ने 'कबीर' बनकर जीता दर्शकों का दिल !

संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी कबीर सिंह, में शाहिद और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया था ।