जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 60 साल के हो रहे हैं, अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा ने उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए इसे “अविस्मरणीय और प्रेरणादायक” बताया। शिखा ने मुस्कुराते हुए कहा, “वो सिर्फ सुपरस्टार नहीं, बल्कि चलते-फिरते जादू हैं। जब भी वो सेट पर आते हैं, पूरा माहौल बदल जाता है उनकी एनर्जी, उनकी मौजूदगी और उनका चार्म बस लाजवाब होता है।”

फैन को-स्टार शिखा मल्होत्रा ने बताई शाहरुख खान की सबसे बड़ी खूबी ; “वो वक्त के साथ बदलते हैं और दर्शकों से अपना रिश्ता कभी नहीं टूटने देते”

शाहरुख खान की फैन को-स्टार शिखा मल्होत्रा

शिखा के मुताबिक, शाहरुख के साथ काम करना मेहनत, समर्पण और विनम्रता की एक जीवंत मिसाल था। अपने लंबे करियर और सुपरस्टारडम के बावजूद, उनकी सादगी और अपनापन सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। शिखा ने कहा, “वो हर किसी के साथ चाहे को-स्टार हो या क्रू बराबरी का व्यवहार करते हैं। उन्हें देखकर मैंने सीखा कि असली स्टारडम क्या होता है।”

अपने 60वें जन्मदिन पर शिखा ने शाहरुख की यात्रा की सराहना करते हुए उन्हें “एक ऐसे कलाकार” बताया जो हर दौर में खुद को नया रूप देते हैं। उनके मुताबिक, शाहरुख की सबसे बड़ी खूबी है कि वो वक्त के साथ बदलते हैं लेकिन दर्शकों से अपना गहरा रिश्ता कभी नहीं टूटने देते।

शाहरुख के जीवन के इन छह दशकों और सिनेमा की तीन शानदार पीढ़ियों का जश्न मनाते हुए शिखा ने कहा, “इंडस्ट्री और उनके फैंस के लिए वो हमेशा एक तोहफा रहेंगे। शाहरुख खान जैसे कभी कोई नहीं होगा। वो सिर्फ एक एक्टर नहीं एक एहसास हैं, जो हमेशा जिंदा रहेगा।”