फिल्म पेड्डी ने अपनी घोषणा के बाद से ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा और एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है। राम चरण फिल्म में एक एक्शन से भरपूर अवतार में नज़र आने वाले हैं, जो एक नया और दमदार बदलाव दिखाएगा, और यही वजह है कि यह फिल्म पहले से ही लोगों की जुबान पर छा गई है। हाल ही में राम चरण ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, ताकि अनिल कामिनेनी गरु की अगुवाई में शुरू की गई दुनिया की पहली आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता का जश्न मनाया जा सके। ऐसे में, इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुशी जताई और टीम की तारीफ की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की राम चरण की तारीफ़
राम चरण, जिन्होंने पहले RRR फिल्म के लिए तीरंदाजी सीखी थी, अब अपनी आने वाली फिल्म पेड्डी में एक बार फिर अपना एथलेटिक अंदाज़ दिखाने वाले हैं। इस फिल्म में वो गली क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे, जो खेल के प्रति उनके गहरे लगाव और जज़्बे को दिखाता है।
भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोशल मीडिया पर राम चरण के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, “उपासना गरु और अनिल कामिनेनी गरु से मिलकर बहुत अच्छा लगा। आप दोनों जो अच्छे मूल्यों वाली शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। आपका ये काम बहुत से युवाओं के लिए फायदेमंद रहेगा।”
ఉపాసనగారిని,అనిల్ కామినేనిగారిని కలవడం ఆనందంగా ఉంది. విలువిద్యను ప్రాచుర్యంలోకి తీసుకురావడానికి మీరు చేస్తున్న సమష్టి ప్రయత్నాలు ప్రశంసనీయం. మీరు చేస్తున్న ఈ కృషి ఎంతోమంది యువతకు ప్రయోజనం చేకూరుస్తుంది.@AlwaysRamCharan @upasanakonidela https://t.co/Al8aYCvy3w
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2025
राम चरण ने प्रधानमंत्री के इस समर्थन पर आभार जताया। उन्होंने लिखा, “आपके प्रोत्साहन के लिए आभारी हूं, माननीय प्रधानमंत्री जी। आपके दृष्टिकोण से प्रेरित होकर हम आर्चरी को एक ऐसे खेल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस पर भारत को वैश्विक स्तर पर गर्व हो।”
यह संवाद आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता के तुरंत बाद हुआ जो दुनिया की पहली ऐसी लीग है। अनिल कामिनेनी द्वारा परिकल्पित और राम चरण व उपासना के समर्थन से शुरू की गई इस लीग का उद्देश्य है खेल को आधुनिक रूप देना, साथ ही उसकी पारंपरिक जड़ों को संजोए रखना।
राम चरण पहले भी भारत की धनुर्विद्या से जुड़ी प्राचीन परंपरा पर बात कर चुके हैं चाहे वह पौराणिक नायक भगवान राम और अर्जुन हों या आधुनिक युग के भारतीय खिलाड़ी। उनका मानना है कि यह नई लीग युवाओं में इस खेल के प्रति नई रुचि जगाएगी और भारत को वैश्विक मंच पर उसका गौरवपूर्ण स्थान वापस दिलाएगी।
प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद देते हुए अभिनेता ने कहा कि यह सम्मान उनके उस लक्ष्य को और मज़बूती देता है, जिसके तहत वे भारत के पारंपरिक खेलों को आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवंत और प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं।
टैलेंटेड डायरेक्टर बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित, पेड्डी राम चरण को एक ऐसे अवतार में दिखाने का वादा करती है, जो पहले कभी नहीं देखा गया, जिसमें जबरदस्त एक्शन, रोमांचक कहानी और हाई-वोल्टेज एंटरटेनमेंट का मेल होगा।
बुची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित, पेड्डी में राम चरण मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही शिवराजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी हैं। इसे वेंकटा सतीश किलारु ने प्रोड्यूस किया है, और फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।
















