भूल भुलैया के सकसेफ़ुल सीक्वल- भूल भुलैया 2 के बाद खबरें आने लगी कि कार्तिक आर्यन जल्द ही अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टाररर तेजाब के रीमेक में लीड रोल निभाने वाले है । जहां इस खबर का कहीं ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ वहीं कार्तिक आर्यन ने भी तेजाब के रीमेक पर अपना रिएक्शन दिया है ।

EXCLUSIVE: भूल भुलैया के सक्सेसफ़ुल सीक्वल के बाद कार्तिक आर्यन करेंगे अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टाररर तेजाब का रीमेक ? कार्तिक ने बताया इस खबर का सच

तेजाब के रीमेक पर कार्तिक आर्यन का रिएक्शन

बॉलीवुड हंगामा के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब कार्तिक से तेजाब के रीमेक के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं तेजाब का रीमेक कर रहा हूं या नहीं क्योंकि मेरे लिए भी यह एक न्यूज ही है । मेरे लिए इस पर एक सवाल चिन्ह है ।”

इसके बाद जब कार्तिक से आगे पूछा गया कि क्या आप तेजाब का रीमेक करना पसंद करेंगे । तो इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, “सच कहूं तो मुझे पहले वो फ़िल्म देखनी होगी । क्योंकि फ़िर से वह सब करना बहुत चैलेंजिंग होता है । अनिल कपूर सर और माधुरी दीक्षित मेम ने बहुत ज्यादा अच्छा काम किया है । ऐसे में उस फ़िल्म को फ़िर से बनाना या उस लेवल की फ़िल्म को आज के समय के अनुसार लिखना, बहुत चैलेंजिंग है । इसलिए अभी यह मेरे लिए भी एक बड़ा क्वेच्शन मार्क है ।”

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक शहजादा को कंप्लीट करने में जुट गए हैं । रोहित धवन के निर्देशन में बन रही शहजादा में कार्तिक के अपोजिट कृति सेनन नजर आएंगी । इसके अलावा कार्तिक की आगामी फ़िल्में हैं कैप्टन इंडिया, फ़्रेडी और साजिद नाडियाडवाला के साथ अनटाइटल्ड फ़िल्म ।