विक्रम वेधा में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनेता ॠतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फ़िल्म फ़ाइटर की तैयारी में बिजी हैं । लेकिन फ़ाइटर के अलावा उनके फ़ैंस को ॠतिक की कृष 4 का भी बेसब्री से इंतजार है । ऐसे में ॠतिक रोशन ने बॉलीवुड हंग़ामा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में कृष 4 को लेकर अपडेट दिया है कि, उनकी ये फ़िल्म एक अलग लेवल की होने वाली है जिसके लिए उनके पास शब्द नहीं है ।

EXCLUSIVE: ॠतिक रोशन के पास कृष 4 के स्कैल को बयां करने के लिए शब्द नहीं है ; “ये कुछ ऐसा है जो बहुत अमेजिंग होने वाला है”

कृष 4 को लेकर ॠतिक रोशन ने दिया अपडेट

बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई खास बातचीत में जब ॠतिक से कृष 4 के बारें में पूछा गया तो ॠतिक ने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। मैं सचमुच नहीं जानता कि क्या कहूँ । मैं कृष 4 के बारें में कुछ इंट्रेस्टिंग बातें कहना चाहता हूं, लेकिन मैं अभी कुछ कह नहीं सकता । चलो बस यही कह सकता हूं कि सब अच्छा हो रहा है । हम वो कर रहे हैं जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है ।”

ॠतिक के वर्क फ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपने वॉर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन ड्रामा फ़ाइटर में एयरफ़ोर्स ऑफ़िसर के किरदार में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में ॠतिक के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं । वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित, फाइटर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।