अनन्या पांडे अपने इटली वेकेशन को जमकर एंजॉय कर रही हैं और इसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट में देखने को मिल रही है । हाल ही में बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज हुई लाइगर के सुपर फ़्लॉप होने के बाद अब अनन्या पांडे वेकेशन मनाने के लिए इटली पहुंची जहां उन्होंने इटली की खूबसूरत लोकेशन का जमकर लुत्फ़ उठाया । इटली वेकेशन से अनन्या पांडे अपनी ग्लैमरस तस्वीरें लगातार पोस्ट कर रही है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । साथ ही अनन्या की ये तस्वीरें ट्रेवल गोल्स भी सेट कर रही हैं ।

Travel Goals: बिकिनी में अपने ग्लैमरस लुक के साथ अनन्या पांडे ने एक्सप्लोर की इटली की खूबसूरत लोकेशन

अनन्या पांडे का ग्लैमरस अवतार

ट्रेवल गोल्स सेट करती अनन्या का बिकिनी लुक उनके फ़ैंस को क्रैजी कर रहा है । अपनी फोटोज शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, “बोट डे, ब्लू ग्रोटो में स्वीमिंग की । हार्ट शेप की केव देखी और बैकग्राउंड में सुना, सूरज की बाहों में...’” ।

Ananya-Panday-shares-a-glimpse-of-her-“boat-day”-in-Italy-in-floral-bikini-bestie-Suhana-Khan-reacts-5

अनन्या ने इस दौरान स्विमिंग का भी लुत्फ उठाया । उन्होंने एक केव के अंदर की कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें पीछे से सूरज की रोशनी दिखाई दे रही है ।

इसके अलावा अनन्या ने अपनी कुछ और तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें वह ग्रीन कलर की फ़्लोरल बिकिनी में सेक्सी पोज देती हुई नजर आ रही है । ग्रीन फ़्लोरल प्रिंटेड बिकिनी में अनन्या का टोंड फ़िगर फ़ैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है । अनन्या का सिजलिंग लुक सोशल मीडिया पर काफ़ी पसंद किया जा रहा है ।

c5e348b7-22c8-40ae-bfba-81583ff04238

वर्क फ़्रंट की बात करें तो लाइगर में अनन्या साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थी । लाइगर थिएटर में अपने लिए दर्शक जुटाने में नाकाम साबित हुई ।