कोरोनावायरस के कारण बंद पडे सिनेमाघरों के चलते अब फ़िल्ममेकर्स ने अपनी अटकी पड़ी फ़िल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का सहारा ले लिया है । 29 जून को ऑफ़िशियल ऐलान कर बताया गया कि बॉलीवुड की 7 बड़ी फ़िल्में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म Disney + Hotstar पर रिलीज होने जा रही हैं । अजय देवगन की भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, आलिया भट्ट की सड़क 2, सुशांत की लास्ट फ़िल्म दिल बेचारा, कुणाल खेमू की लूटकेस और विद्युत जामवाल की खुदा हाफ़िज़ Disney + Hotstar पर रिलीज होंगी ।
विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू ने किया रिएक्ट
सोमवार की शाम यू-ट्यूब पर आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में ये अनाउंसमेंट किया गया । इस वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट मौजूद रहे लेकिन विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू को इसमें इन्वाइट नहीं किया गया । जबकि इनकी फ़िल्में भी इन 7 फ़िल्मों में शामिल हैं । नतीजतन विद्युत जामवाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया । जिसके बाद कुणाल खेमू ने भी अपनी बात रखी ।
हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली खुदा हाफ़िज के स्टार विदुत ने ट्वीट कर कहा, 'निश्चित तौर पर बड़ा अनाउंसमेंट है । 7 फिल्में रिलीज की जा रही हैं और केवल 5 ही फिल्मों को प्रमोशन के लायक समझा गया । दो फिल्मों की इसमें कोई जानकारी ही नहीं है । आगे बहुत लम्बा रास्ता है और ये चीजें लगातार चल रही हैं ।'
A BIG announcement for sure!!
7 films scheduled for release but only 5 are deemed worthy of representation. 2 films, receive no invitation or intimation. It’s a long road ahead. THE CYCLE CONTINUES https://t.co/rWfHBy2d77
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 29, 2020
कुणाल ने ट्वीट कर कहा, 'इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है । कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होते । बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लाग सकते हैं ।'
Izzat aur pyaar maanga nahi kamaya jaata hai. Koi na de toh usse hum chhote nahi hote. Bas maidaan khelne ke liye barabar de do chhalaang hum bhi oonchi laga sakte hai ?
— kunal kemmu (@kunalkemmu) June 29, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में नेपिटिज्म, खेमेबाजी और आउटसैडर्स जैसे मुद्दा गर्मा गए हैं । विद्युत और कुणाल के ट्वीट्स पर अब बॉलीवुड ने अपना रिएक्शन दिया है । बॉलीवुड सितारें खुलकर विद्युत और कुणाल के सपोर्ट में आए हैं ।
More power to you brother Vidyut .. will watch your film the day it releases @VidyutJammwal ???? https://t.co/Awl9HE4xYb
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 29, 2020
It’s a shame ... the ones in power will keep perpetuating a f***ed up system that nurtures a select few & empowers them while disempowering and marginalising the majority . This is perpetuated not just by producers but studios / platforms, directors & actors. #bollywoodnepotism https://t.co/qW7ruNq6zy
— Onir (@IamOnir) June 29, 2020
Yes it does. Sadly & Rightly as Simon & Garfunkel said-After changes upon changes we are still the same. Keep fighting buddy. We’ve never met. But I feel what you’re saying. Stay strong.
— kunal kohli (@kunalkohli) June 29, 2020
Bro ... you are super talented ... frm day one ... and will look forward to your work . Keep marching forward ????
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) June 29, 2020
More power to you brother! Looking forward to #Lootcase https://t.co/KDc8rpQUSp
— Pulkit Samrat (@PulkitSamrat) June 30, 2020
Fair & Lovely se FAIR toh hata diya...
Par yeh system kab FAIR hoga??? https://t.co/fBYeM0ICij
— Vikrant Massey (@masseysahib) June 30, 2020
All my respect for you @kunalkemmu. So well said. I’ve always believed that hard work and passion, when in excess, cannot be ignored. More power to you. Sending u all my love and luck for your release #Lootcase. Will catch it on Hotstar soon ☺️ https://t.co/xF7sop1oWx
— Pooja Hegde (@hegdepooja) June 30, 2020