यशराज फ़िल्म्स की आगामी एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म वॉर में ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के सांस रुका दे्ने वाले एक्शन की एक छोटी सी झलक टीजर में देखने मिल गई है । टीजर के साथ फ़िल्म के नाम, जो कि पहली बार सामने आया, ने फ़िल्म के लिए लोगों के मन में प्रत्याशा को और ज्यादा जगा दिया है । जिस फ़िल्म में ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों साथ हों उसमें एक्शन का डबल डोज मिलना तो लाजिमी है । मेकर्स ने भी इसे अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है ।

WAR: ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने दुनिया की सबसे रिस्की जगह शूट किया एक्शन सीक्वंस

वॉर के लिए ॠतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने जोखिमभरी जगह किया शूट

वॉर के निर्दे्शक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी फ़िल्म को इंटरनेशनल लेवल की एक्शन फ़िल्म बनाने के लिए हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स, जिसने डार्क नाइट, जैक रीचर, सैन एंड्रियास और यहां तक कि गेम ऑफ थ्रोंस जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में एक्शन सीन दिए, को चुना ।

सूत्रों के अनुसार, ॠतिक और टाइगर दोनों पिछले साल से इस चेज सीन की प्रेक्टिस कर रहे थे और बर्फ के आर्कटिक सर्कल के बीच फ़िल्म की शूटिंग कुछ दिनों तक चली । हालांकि, फिल्म के इस सेगमेंट के लिए पॉल केवल निर्देशक थे । टीम ने आगे बढ़कर शूट से 6 महीने पहले इस लोकेशन की रेकी की और इसे पिछले साल अंजाम दिया गया । इससे यह तो साफ़ है कि मेकर्स दर्शकों को कभी न देखे गए एक्शन का अनुभव देना चाहते है । दिलचस्प बात ये है कि, वॉर उत्तरी ध्रुवी में शूट हुई दुनिया की पहली फ़िल्म है जबकि यहां शूट करना बहुत जोखिमभरा है लेकिन इसकी खूबसूरती ने मेकर्स को यहां एक्शन सीन शूट करने के लिए प्रेरित किया ।

यह भी पढ़ें : WAR: ॠतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ़ के डबल डोज एक्शन के बीच पिंक बिकिनी में वाणी कपूर ने खींचा अटेंशन

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फ़िल्म वॉर 2, इसी साल गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।