पिछले कुछ समय से भले ही शाहरुख खान की फ़िल्में बॉक्सऑफ़िस पर काम नहीं कर पा रही हों लेकिन इससे उनकी बादशाहत में कोई कमी नहीं आई है । आज भी शाहरुख खान ही बॉलीवुड के बादशाह है । जीरो की असफ़लता के बाद शाहरुख खान इन दिनों एक लंबे ब्रेक पर है और उन्होंने अभी तक कोई फ़िल्म साइन नहीं की है । जहां एक तरफ़ शाहरुख फ़िलहाल अपने खाली समय को एंजॉय कर रहे हैं वहीं उनके फ़ैंस उनकी आगामी फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है । लेकिन अब शाहरुख ने अपने फ़ैंस को एक उम्मीद की रोशनी दिखाई है ।

हमेशा ही बॉलीवुड के 'बादशाह' रहे शाहरुख खान ने जीरो की असफ़लता पर कहा- 'अब थोड़ा फ़ेलियर का भी स्वाद चख लिया जाये'

शाहरुख खान ने अभी तक साइन नहीं की कोई फ़िल्म

दिलवाले, जब हैरी मेट सेजल और जीरो फ़िल्मों में दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शाहरुख जरा भी निराश और हताश नहीं है । बल्कि इसके उलट वह अपने दौर को एंजॉय कर रहे है । इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में मुख्य अतिथि के तौर पर आये शाहरुख ने खुलासा किया कि, उनमें अभी भी अच्छी फ़िल्में करने की क्षमता बाकी है ।

शाहरुख ने कहा, ‘‘अच्छी फिल्म करने के लिये जो बात मुझे प्रेरित करती है वह मैं समझता हूं मेरे इर्द-गिर्द मौजूद लोग ही हैं जो ऐसी बेहतरीन सिनेमा बनाते हैं... और मैं समझता हूं कि मुझमें अच्छी फिल्में करने की क्षमता बाकी है । मेरे अंदर अब भी 20-25 साल अच्छा सिनेमा करने की क्षमता बची है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी अभी अपनी जो अंतिम फिल्म पूरी की उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन मैं इसे हल्के में लेता हूं । अपने आप से मैं यही कहता हूं, चलो थोड़ी असफलता का स्वाद चखा जाये. इसलिए मैंने चार-पांच महीने का विराम लिया है ।’’

यह भी पढ़ें : तो, शाहरुख खान की बदोलत बन पाया गुलशन ग्रोवर का हॉलीवुड करियर !

अभिनेता ने आगे कहा, ‘‘चूंकि मैं ब्रेक पर चल रहा हूं तो मैं यहां (मेलबर्न) आ गया और यहां लोगों से मिलजुल रहा हूं, नयी कहानियों और नयी चीजों को तलाश रहा हूं और बौद्धिक भाषण दे रहा हूं ।’’