कोरोना वायरस के तेजी से फ़ैलते संक्रमण से बचने के लिए देश लॉकडाउन की कठिन परिस्थिती से गुजर रहा है । लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं । ऐसे में लोगों को मनोरंजन करने के लिए रामानंद सागर द्वारा निर्देशित धार्मिक शो रामायण का आज फ़िर से प्रसारण शुरू किया जा चुका है । 33 साल पुराने रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा रहा है । और अब दूरदर्शन ने अपने कुछ और लोकपप्रिय शोज भी फ़िर से टेलीकास्ट करने का ऐलान किया है जिसमें शाहरुख खान का लोकप्रिय शो सर्कस भी शामिल है । निश्चितरूप से शाहरुख खान के फ़ैंस अब उन्हें एक बार फ़िर छोटे पर्दे पर देख सकेंगे ।
शाहरुख खान का सर्कस फ़िर टेलीकास्ट होगा
शाहरुख का शो सर्कस दूरदर्शन पर एक बार फिर दिखाया जाएगा । दूरदर्शन ने अपने ट्विटर के माध्यम से इसका ऐलान करते हुए कहा कि, ''Shekharan is BACK. फ्रेंड्स घर पर रहिए और आपके फेवरेट स्टार शाहरुख का शो सर्कस (1989) देखिए दूरदर्शन पर 28 मार्च रात 8 बजे । शाहरुख के फैंस के लिए खुशखबरी. उनका शो सर्कस अब फिर से दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा ।''
Shekharan is BACK on @DDNational!
Friends, #StayAtHome and watch your favorite @iamsrk's #Circus - TV Series (1989) - From 28th March at 8 pm on @DDNational pic.twitter.com/MZ2zWvmyf5
— Doordarshan National (@DDNational) March 27, 2020
लॉकडाउन की कठिन परिस्थ्ती में शाहरुख के सर्कस का प्रसारण शाम को 8 बजे होगा । बता दें कि शाहरुख का 19 एपिसोड का पॉपुलर शो सर्कस 1989 में रिलीज हुआ था । शाहरुख इस शो में शेखरण के किरदार में नजर आए थे । इस शो में वो अहम किरदार में थे । गौरतलब है कि शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी । शुरूआती दौर में उन्होंने फौजी, दिल दरिया जैसे फेमस कई टीवी शोज किए ।
यह भी पढ़ें : कोरोना लॉकडाउन के दौर में फ़िर टेलीकास्ट होगा रामानंद सागर का 33 साल पुराना 'रामायण'
इतना ही नहीं सर्कस के अलावा रजत कपूर का जासूसी शो डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी, बीआर चोपड़ा का धार्मिक सीरियल महाभारत भी दूरदर्शन पर फ़िर से प्रसारित हो रहे है ।
REFRESH your memories!!
Watch #Mahabharata on DD Bharati NOW#Doordarshan pic.twitter.com/ezzFCbRnW0
— Doordarshan National (@DDNational) March 28, 2020