कोरोना वायरस के तेजी से फ़ैलते संक्रमण से बचने के लिए देश लॉकडाउन की कठिन परिस्थिती से गुजर रहा है । लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं । ऐसे में लोगों को मनोरंजन करने के लिए रामानंद सागर द्वारा निर्देशित धार्मिक शो रामायण का फ़िर से प्रसारण किया जाएगा । जिस रामायण को देखने के लिए कभी सड़कों पर सन्नाटा हो जाता था वहीं रामायण अब सड़कों और गलियों के सन्नाटे में लोगों का घरों में मनोरंजन करने आ रही है । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि एक बार फिर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया जाएगा ।

कोरोना लॉकडाउन के दौर में  फ़िर टेलीकास्ट होगा रामानंद सागर का 33 साल पुराना 'रामायण'

33 साल बाद दूरदर्शन पर फ़िर प्रसारित होगा रामायण

रामायण ने छोटे पर्दे पर अपनी रिकॉर्डतोड़ टीआरपी से कई कीर्तिमान रचे । भारतीय टेलीविजन के इतिहास में ऐसे बहुत कम ही टीवी शोज हुए हैं जिन्हें दर्शकों का इतना प्यार मिला है जितना रामायण को मिला था । रामायण में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल, सीता का दीपिका चिखलिआ, लक्ष्मण का सुनील लहरी और हनुमानजी का किरदार दारा सिंह और रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था ।

कोरोना लॉकडाउन के दौर में  फ़िर टेलीकास्ट होगा रामानंद सागर का 33 साल पुराना 'रामायण'

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लोगों को ये खुशखबरी दी है । उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, ''जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से रामायण का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा । पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा ।''

बता दें कि, 33 साल पुराने रामायण को दोबारा टीवी पर लाने को लेकर पिछले काफी वक्त से बातें चल रही थीं और अब लॉकडाउन के माहौल में रामायण एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहा है । ऐसे में युवा पीढ़ी का इसे कितना प्यार मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी ।