केजीएफ- चैप्टर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील, अब बाहुबली फ़ेम प्रभास के साथ एक्शन पैक्ड फ़िल्म सालार लेकर आ रहे है । यह फ़िल्म साल 2023 की सबसे बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक है ।
प्रभास की सालार
दो केजीएफ मेगा-हिट देने के बाद प्रशांत नील भारत में सबसे डिमांडिंग निर्देशक में से एक बन गए हैं । केजीएफ - चैप्टर 2, जो 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से हर दिन नया इतिहास रच रही है । वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस पर भी फ़िल्म 500 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई कर चुकी है । और अब केजीएफ़ 2 की सफ़लता के बाद प्रशांत नील प्रभास स्टारर सालार पर फ़ोकस कर रहे है । केजीएफ चैप्टर 2 की शानदार सफलता के बाद अब सालार को काफी अपग्रेड किया जाएगा ।
सालार के प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने फिल्म को और अधिक शानदार और एपिक बनाने के लिए फ़िल्म के बजट को बढ़ाने का फ़ैसला किया है । सालार में कई अतिरिक्त एक्शन सीक्वेंस जोड़े जा रहे हैं, क्योंकि राधे श्याम की विफलता के बाद लगा कि इस फ़िल्म में प्रभास के एक्शन सीन्स की कमी थी और जो उनके फ़ैंस देखना चाहते हैं । इसलिए सालार में प्रभास के और ज्यादा एक्शन सीन्स बढ़ाए जा रहे है ।
वहीं राधेश्याम की असफ़लता के बाद प्रभास को भी एक अदद हिट की जरूरत है । बाहुबली के बाद सालार पैन इंडिया सफ़ल हो सकती है जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है ।
संयोग से, सालार 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी, जिस दिन प्रशांत नील की केजीएफ - चैप्टर 2 फ़ाइनली रिलीज हुई । कोरोना महामारी के कारण सालार डिले हुई और अब ऐसा लग रहा है कि इसमें देरी होना सही मायने में सही रहा । क्योंकि बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के लिहाज से सालार को अपग्रेड करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा ।