11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 के साथ रिलीज़ हुई अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की OMG 2 तगड़े बॉक्स ऑफिस मुक़ाबले के बावजूद भी थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है । फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव फीडबैक मिला नतीजतन फ़िल्म अपने फ़र्स्ट वीकेंड कुल 43.11 करोड़ रू की कमाई करने में सफल हुई ।

OMG 2 Box Office: पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की OMG 2 ने अपने फ़र्स्ट वीकेंड कमाए कुल 43.11 करोड़ रू ; पॉजिटिव वर्ड ऑफ़ माउथ से और बढ़ेगी फ़िल्म की कमाई

पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की OMG 2

OMG 2 ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन यानी शुक्रवार को 10.26 करोड़, दूसरे दिन शनिवार 15.30 करोड़ रू, तीसरे दिन यानी रविवार को 17.55 करोड़ रू की कमाई की । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 43.11 करोड़ रू का कारोबार कर चुकी है ।

सेंसर बोर्ड से मिले ए सर्टिफिकेट के बावजूद भी फ़िल्म अपने लिए दर्शक जुटाने में कामयाब हो पा रही है । उम्मीद जताई जा रही है कि, पॉजिटिव वर्ड ऑफ़ माउथ के चलते फ़िल्म को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भी फ़ायदा मिलेगा ।