3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई जिया खान के सुसाइड केस में फ़ाइनली 10 साल बाद फैसला आ गया है । मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी माने जाने वाले एक्टर और जिया खान के एक्स बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को बरी कर दिया है । सीबीआई कोर्ट में सूरज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब के साथ पहुंचे थे । मामले की सुनवाई के दौरान मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने सूरज पंचोली को बरी करते हुए कहा कि सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत आपको (सूरज पंचोली) दोषी नहीं ठहरा सकती । इसलिए आपको बरी किया जाता है ।
जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली बरी हुए
जिया खान की खुशकुशी मामले में साल 2019 में मुकदमा शुरू हुआ और 20 अप्रैल 2023 को सुनवाई पूरी हुई । तकरीबन 10 साल बाद मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत इस मामले में आज सूरज पंचोली के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है । अदालत ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है । एक्टर ने फैसले के बाद कोर्ट का शुक्रिया अदा किया वहीं सूरज की मां जरीना वहाब ने भी राहत की सांस ली । हालांकि जिया खान की मां राबिया इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं ।
जिया की माँ ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को आगे चुनौती देने का फ़ैसला किया है । जिया खान की मां राबिया ने आदेश आने के बाद कहा, “मैं शुरू से यह कह रही हूं कि ये मर्डर है । सीबीआई ने अपना काम सही से नहीं किया है । इसलिए सबूत नहीं मिले । सीबीआई ने अगर अपना काम ईमानदारी से किया होता तो सबूतों के अभाव में सूरज पंचोली को नहीं छोड़ा जाता । मैंने हार नहीं मानी है और इस मामले को आगे लेकर जाऊंगी ।”
बता दें कि, जिया खान ने 3 जून 2013 को जुहू स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी और इस घटना में सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था । इस मामले की जांच जुहू पुलिस कर रही थी और जांच के दौरान 7 जून 2013 को जिया खान के घर से पुलिस को 6 पन्नों का हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला था । इसके बाद मुंबई पुलिस ने 11 जून 2013 को बॉलिवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था । हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी । सूरच पंचोली मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं। उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म हीरो से डेब्यू किया था ।