ॠतिक रोशन, जो जल्द ही आनंद कुमार की बायोपिक फ़िल्म सुपर 30 में कभी न देखे गए अवतार में दिखाई देंगे, इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म, सुपर 30 के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए है । और इसी प्रक्रिया के दौरान ॠतिक रोशन ने कई मुद्दों पर बात की । ॠतिक और कंगना रनौत का विवाद किसी से छुपा हुआ नहीं है और अब ॠतिक रोशन ने खुलकर इस मुद्दे पर बात की ।

ॠतिक रोशन ने पहली बार क्लीयर किया कि कंगना रनौत के साथ उनका कोई लीगल केस नहीं है

ॠतिक रोशन ने खुलकर बात की

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब ऋतिक से पूछा गया कि कंगना आप पर और अब कुछ और फिल्म स्टार्स पर लगातार टीका टिप्पणी कर रही हैं । आप कभी जवाब नहीं देते हैं कैसे खुद को कमेंट करने से रोकेते हैं ? कंगना के साथ आपके कानूनी मामला फिलहाल कहां तक पहुंचा है?

इसके जवाब में ॠतिक ने कहा कि, वह समझ चुके हैं कि इन विवादों को किस तरह से हैंडल किया जाता है । उन्‍होंने कहा कि इन बेवजह की परेशानियों से लड़ने का सही तरीका है धैर्य बनाए रखना बजाए कि इसपर बहस करना ।

ॠतिक ने बुली करने वालों के सामने धैर्य के साथ रहना सीख लिया है

ऋतिक ने कहा- 'मुझे अब ये समझ आ गया है कि बुली करने वालों के सामने पेशेंश से काम लेना जरूरी है । ये हमारे समाज पर निर्भर करता है कि वो इसे किस तरह देखता है । जैसा मैं हूं मैं समझता हूं कि अगर में कानूनी रूप से जवाब दूंगा तो आक्रामक कहा जाऊंगा और अगर मैं पीछे हट जाता हूं तो मुझे कमजोर दिल का कहा जाता है ।'

ऋतिक ने आगे कहा- 'मैंने अब सीख लिया है कि मुझे इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए । मगर सच कहूं तो मुझे उन लोगों से भी चिढ़ है जो उसके इस रवैये का सपोर्ट करते हैं वो भी बिना सच जाने और बिना सच जानने की कोशिश किए । वह बिना सच जानें ही अपना फैसला सुना देते हैं । बस इन्हीं सब कारणों के चलते ये सर्कस छह साल तक चला था । उन्‍होंने बिना कंगना का नाम लिये कहा ' उस लेडी के खिलाफ मैंने सीधे तौर पर कोई लीगल केस नहीं किया है । मैं इस वजह से ऐसा नहीं कर सकता हूं क्योंकि भारत में ये धारणा है कि लड़कों का पीछा नहीं किया जाता ।'

यह भी पढ़ें : Judgementall Hai Kya: भरी प्रेस कॉंफ़्रेंस में कंगना रनौत एक पत्रकार से बुरी तरह भिड़ी, लगाए अनाप-शनाप आरोप

अभिनेता अपनी आगामी फिल्म में एक शिक्षक की भूमिका में नज़र आएंगे । ऋतिक अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 में एक गणितज्ञ के किरदार में नज़र आएंगे, जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है । फ़िल्म 12 जुलाई, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है ।