पिछले महीने ही परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म मेरी प्यारी बिंदु सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब उसके बाद परिणीति ने अपनी आगामी फ़िल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग भी शुरू कर दी है । फ़िल्म की पूरी टीम इन दिनों ऊटी में फ़िल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है ।
मंगलवार की सुबह, परिणीति चोपड़ा ऊटी में हैं, जहां कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है । ऊटी में सुबह-सुबह फ़ुल स्लीव शर्ट और शॉल पहनकर परिणीति शूटिंग के लिए जा रही हैं । ऊटी के खुशनुमा मौसम की झलकर दिखलाते हुए परिणीति ने बताया कि उन्होंने गोलमाल अगेन के ऊटी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है । इस वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, “Whatte location!!! #Ooty #GolmaalAgain And its freezingggggg.”
इसी के साथ परिणीति ने खुशनुमा मौसम का लुत्फ़ उठाते हुए एक फ़ोटो भी शेयर किया जिसमें परिणीति काफ़ी खूबसूरत नजर आ रही हैं । फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “Black and white just like the weather! #InBetweenShots #GolmaalAgain.”
गोलमाल अगेन एक एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है जिसे रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं । अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, तब्बू, प्रकाश राज, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और नील नितिन मुकेश के अभिनय से सजी यह फ़िल्म इसी साल दीवाली के दौरान रिलीज होगी ।