कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में होने वाली बॉलीवुड की सबसे बडी शादी में से एक रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी अब अगले साल के लिए पोस्टपोन हो गई है । जानकार सूत्र ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी के पोस्टपोन होने की पुष्टि की है । धवन फ़ैमिली ने मौजूदा हालातों को देखते हुए इस साल शादी करने की बजाए अगले साल 2021 में शिफ़्ट करना मुनासिब समझा ।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इस साल संभव नहीं
सूत्र ने बताया, “पूरी धवन फ़ैमिली और दलाल फ़ैमिली दोनों ने मिलकर ये फ़ैसला लिया है । इसलिए अब वरुण और नताशा की शादी 2021 में होगी ।”
जहां तक रणबीर-आलिया की शादी की बात है तो इस साल रणबीर के पिताजी ॠषि कपूर का निधन हुआ है ऐसे में इस साल तो रणबीर की शादी संभव नहीं है ।
यह भी पढ़ें : जैसे करीना कपूर ने पटौदी हाउस में, उसी तरह आलिया भट्ट ने कपूर फ़ैमिली में बनाई एक आदर्श बहू की जगह
वैसे अब रणबीर और आलिया अपनी रिलेशनशिप को ऑफ़िशियल करने के लिए उत्साहित हैं । लेकिन ऐसा लगता है कि साल 2021 के मध्य से पहले दोनों की शादी संभव नहीं हो पाएगी ।