सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया । सिद्धार्थ के निधन से बुरी तरह टूटी शहनाज गिल ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी । सिद्धार्थ के निधन को दो महीने बीतने वाले हैं । शहनाज धीरे धीरे सिद्धार्थ की यादों से आगे बढ़कर जिंदगी जीना सीख रही हैं । शहनाज ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को खास म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है । 29 अक्टूबर को शहनाज ने सिद्धार्थ को दुखी मन से ट्रिब्यूट देते हुए अपना गाना 'तू यहीं है' रिलीज कर दिया है ।
शहनाज गिल का सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट
इस गाने को शहनाज ने गाया है । गाने को बोल राज रंजोण ने लिखे हैं । गाने के बोल ऐसे हैं कि लोग अब अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं । इस गाने में बिग बॉस 13 के सिद्धार्थ शुक्ला के कुछ पुराने वीडियो क्लिप भी शामिल किए गए हैं, जिसमें वह शहनाज के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं ।
साथ ही दोनों के बीच कुछ इमोशनल पलों को भी दिखाया गया है । वीडियो के आखिरी में सिद्धार्थ की आवाज भी सुनाई गई है, जिसमें सिद्धार्थ शहनाज को निक नेम ‘सना’ से पुकार रहे हैं । इस गाने की शुरुआत सना के हिट डायलॉग ‘तू मेरा है और मेरा ही रहेगा… मुझे गेम नहीं जीतनी…मुझे तुझे जीतना है…’ से होती हैं ।
ये वही डायलॉग है जिसे बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ पर अपना हक जमाते हुए शहनाज ने बोला था जिसे सिडनाज के फ़ैंस आज भी याद करते है ।
शहनाज का ये गाना सुन सिडनाज की फैंस की आंखें नम हैं । लोग अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं और गाना सुन खूब कॉमेंट कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा- ‘सिडनाज फॉरएवर’. एक अन्य ने लिखा- ‘सिद्धार्थ शुक्ला तेरा है और तेरा ही रहेगा’. एक अन्य ने लिखा- ‘गाना सुन मैं अपने आंसूओं को रोक नहीं पा रहा हूं’. एक अन्य ने लिखा- ‘इसे कहते हैं सच्चा प्यार’