इस साल रनवे 34, कटपुतली, डॉक्टर जी और हालिया रिलीज़ फ़िल्म थैंक गॉड में नज़र आईं रकुल प्रीत सिंह काम से ब्रेक लेकर वेकेशन मनाने मालदीव पहुँची । मालदीव में बीच लाइफ़ को एंजॉय कर रहीं रकुल प्रीत सिंह ने अपनी बोल्डनैस से अपने फ़ैंस को दीवाना बना दिया है ।
रकुल प्रीत सिंह की बोल्डनैस
रकुल ने अपने मालदीव वेकेशन से बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है । एक तस्वीर में जहां वह मरून कलर की मोनोकॉनी में नज़र आ रही हैं । एक तस्वीर में रकुल ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में नज़र आ रही हैं । जिसके साथ उन्होंने बड़ा सा हैट कैरी किया है ।
वहीं एक तस्वीर में रकुल ऑरेंज कलर के स्विमसूट में बीच पर बैठी हुई नज़र आ रही हैं ।
रकुल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हैशटैग-थैंकगॉड फॉर ए हॉलिडे”
पर्सनल लाइफ़ की बात करें तो, रकुल और जैकी भगनानी एक-दूसरे को काफ समय से डेट कर रहे हैं । रकुल और जैकी भगनानी ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है ।