Arijit Singh

पार्श्व गायक अरिजीत सिंह का करण जौहर की आगामी फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल का नया गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है । पार्श्व गायक होने के अलावा अरिजीत ऐसी कई चीजें हैं जो करना चाहते हैं । इस पर बात करते हुए अरिजीत ने कहा, मेरे पास ऐसी कई चीजें हैं जो मैं करना चाहता हूं । मैं अपने गुरु राजेंद्र प्रसाद हजारी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री को निर्देशित कर रहा हूं । मैं रियाज़ को ज्यादा समय समर्पित करना चाहता हूं । मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहता हूं । इसके अलावा मैं एक फ़ीचर फ़िल्म भी निर्देशित करना चाहता हूं ।

अरिजीत हमेशा उन गानों को लेकर बहुत सजग रहते हैं जिन्हें वो गाते हैं ।  वह अब और भी ज्यादा सतर्क है । जाहिरतौर पर वह हर रिकॉर्डिंग के दौरान गीतकार की उपस्थिति पर जोर

अरिजीत मानते हैं कि, हाँ, मैं गीतकार के उपस्थित होने पर जोर देता हूं । केवल एक कवि या गीतकार ही अपने शब्दों के पीछे छुपे हुए भावों को और शब्दों के पीछे छिपी हुई भावनओं को कैसे व्यक्त करना है, को अच्छी तरह जानता  है । इसलिए हां, रिकॉर्डिंग के दौरान मैं गीतकार को अपने साथ रखना पसंद करता हूं  ।  यह हमेशा संभव नहीं है । लेकिन फ़िर भी मैं हमेशा कोशिश करता हूं  ।

अरिजीत सिंह से जब उनके पसंदीदा गीतकार के बारें में पूछा गया तो अरिजीत ने कहा, इरशाद कामिल, सईद कादरी ...मैंने हाल ही में गुलजार साहब का भी गाना गाया है, मुझसे ये मत पूछना कि किस फ़िल्म के लिए । गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान मैं कभी फ़िल्म का नाम नहीं पूछता ।  लेकिन मेरे सबसे पसंदीदा गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य हैं । हमारे बीच एक अलौकिक ट्यूनिंग है ।

जब अरिजीत से उनके साथी पसंदीदा गायकों के बारें में पूछा गया तो अरिजीत ने कहा कि, वैसे तो बहुत से प्रतिभाशाली गायक हैं । लेकिन वह पापोन और बेनी दयाल की आवाज और गायन शैली को बहुत पसंद करते हैं । संगीत उद्योग में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ।