नेशनल हीरो सोनू सूद की हाल ही में संदीप नाम के एक पैरा-एथलीट फैन से खास मुलाकात हुई, जो अभिनेता-समाजसेवी से मिलने के लिए हरियाणा से मुंबई तक पैदल चलकर आया था । सूद ने सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत का एक वीडियो शेयर किया, जहां संदीप ने पहले जीता हुआ इंटरनेशनल मेडल गर्व से प्रदर्शित किया ।

सोनू सूद ने हरियाणा से मुंबई तक पैदल चलकर आए इंटरनेशनल  मेडलिस्ट पैरा-एथलीट फैन से की ख़ास मुलाक़ात

पैरा-एथलीट फैन से मील सोनू सूद

वीडियो में सूद ने संदीप को एक बार फिर मेडल देकर सम्मानित करते हुए कहा, “बहुत अच्छा काम किया भाई । हमेशा ख़ुश रहें और देश के लिए अच्छा काम करते रहें ।” सूद ने अपनी अगली यात्रा के दौरान डिनर के लिए हरियाणा में संदीप के घर जाने की इच्छा भी व्यक्त की।

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

संदीप ने अपनी यात्रा के बारे में बात की और उन चुनौतियों को साझा किया, जिनका सामना उन्हें एक विकलांग एथलीट के रूप में रोजाना करना पड़ता है, जिसमें शौचालय का उपयोग करने जैसे रोजमर्रा के मूल कार्य भी शामिल हैं। इन कठिनाइयों के बावजूद, सोनू सूद से मिलने के उनके दृढ़ संकल्प ने उन्हें मुंबई तक पैदल चलने के लिए मजबूर कर दिया, जहां वह अपने स्टार से मिलने के लिए 12 दिनों से इंतजार कर रहे थे । एक्टर ने संदीप के साथ एक तस्वीर भी ली और उनके भविष्य के लिए सफलता की कामना की ।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म फतेह की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । साइबर-क्राइम थ्रिलर, जो सूद के निर्देशन की पहली फिल्म है, हॉलीवुड एक्शनर्स के बराबर होने का वादा करती है । फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शन्स द्वारा किया गया है और इसमें सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज और नसीरुद्दीन शाह भी नज़र आएंगे ।