बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक्टिंग के अलावा घूमने की बहुत शौकीन है । सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि ट्रेवल करने से उन्हें ‘स्वतंत्रता, आत्मनिर्भरता और जिम्मेदारी की भावना’ महसूस होती है । सोनाक्षी सिन्हा पिछले दिनों वेकेशन मनाने बॉलीवुड के फ़ेवरेट डेस्टीनेशन मालदीव गई और उनके मुताबिक मालदीव ने उनकी जिंदगी बदल दी ।

सोनाक्षी सिन्हा का फ़ेवरेट डेस्टिनेशन है मालदीव जिसने बदल दी उनकी जिंदगी ; ‘मैं इस जगह बार-बार जाना पसंद करती हूं’

सोनाक्षी सिन्हा का फ़ेवरेट डेस्टिनेशन

Travel+Leisure की कवर स्टोरी के लिए हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपने ट्रेवल एक्सपीरियंस को शेयर किया । इस इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने अपना फ़ेवरेट डेस्टिनेशन बताया और ये भी बताया कि कैसे उस डेस्टिनेशन ने उनकी पर्सनल लाइफ़ बदलकर रख दी । सोनाक्षी ने कहा, “मालदीव - एक ऐसी जगह है जहां मैं हर साल बिना भूले वापस जाती हूं । इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी क्योंकि मेरा पानी के भीतर का अनुभव पहली बार मालदीव में शुरू हुआ था । और मैं इस जगह बार-बार जाना पसंद करती हूं ।”

वर्क फ़्रंट की बात करें तो सोनाक्षी इन दिनों काकुड़ा पर काम कर रही है । यह एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा है । इसके अलावा सोनाक्षी हुमा कुरैशी के साथ फ़िल्म डबल एक्सएल में नजर आएंगी । वहीं सोनाक्षी संजय लीला भंसाली की वेब सीरिज हीरा मंडी में भी अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगी ।