7 फ़रवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रॉयल अंदाज़ में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 12 फ़रवरी को मुंबई के 5 स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन दिया जिसमें न केवल बॉलीवुड की मशहूर हस्तियाँ बल्कि बिज़नेस जगत की भी कई हस्तियाँ शामिल हुईं । वेडिंग रिसेप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के परिवार के अलावा आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर खान, करण जौहर, काजोल, अजय देवगन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विद्या बालन समेत बिज़नेस जगत से आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी रिसेप्शन में शामिल हुए ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग रिसेप्शन
सिद्धार्थ और कियारा ने मुंबई में अपनी शादी का दूसरा रिसेप्शन दिया, इससे पहले इनका पहला वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली में हो चुका है । मुंबई में आयोजित ग्रेट ग्रैंड रिसेप्शन में कियारा ब्लैक एंड क्रीम कलर की फॉर्म-फिटिंग गाउन में बेहद खूबसूरत नज़र आईं । कियारा ने स्टेटमेंट एमराल्ड, डायमंड नेकपीस और स्मार्ट बन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया । वहीं सिद्धार्थ सीक्वंस से सजे शाइनिंग ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे ।
सिद्धार्थ और कियारा के रिसेप्शन में फिल्मी जगत से लेकर उद्योग जगत के कई बड़े सितारे नजर आए । इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा ने खुद मेहमानों का वेलकम किया । कियारा- सिद्धार्थ के साथ-साथ मेहमानों ने भी अपना बेस्ट फैशन सेंस के साथ अपने शानदार लुक्स से हर किसी का ध्यान खींचा ।
इस पार्टी में काजोल और अजय देवगन भी पहुंचे, जिन्होंने कपल को गले लगाकर शादी की बधाई दी । काजोल ने शिमरी सिल्वर कलर की साड़ी पहनी थी और अजय देवगन ग्रे कलर का सूट पहने नजर आए ।
आलिया भट्ट सिल्वर साड़ी में नजर आईं । और भूमि पेड़नेकर ने अपने सिजलिंग लुक से चार चाँद लगा दिए ।
रिसेप्शन पार्टी में अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे, जो ब्लैक सूट में हैंडसम नजर आ रहे थे ।