7 फ़रवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रॉयल अंदाज़ में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 12 फ़रवरी को मुंबई के 5 स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन दिया जिसमें न केवल बॉलीवुड की मशहूर हस्तियाँ बल्कि बिज़नेस जगत की भी कई हस्तियाँ शामिल हुईं । वेडिंग रिसेप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के परिवार के अलावा आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर खान, करण जौहर, काजोल, अजय देवगन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विद्या बालन समेत बिज़नेस जगत से आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी रिसेप्शन में शामिल हुए । 

30882d61-0e01-41e8-b593-802585bc1704

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग रिसेप्शन

सिद्धार्थ और कियारा ने मुंबई में अपनी शादी का दूसरा रिसेप्शन दिया, इससे पहले इनका पहला वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली में हो चुका है । मुंबई में आयोजित ग्रेट ग्रैंड रिसेप्शन में कियारा ब्लैक एंड क्रीम कलर की फॉर्म-फिटिंग गाउन में बेहद खूबसूरत नज़र आईं । कियारा ने स्टेटमेंट एमराल्ड, डायमंड नेकपीस और स्मार्ट बन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया । वहीं सिद्धार्थ सीक्वंस से सजे शाइनिंग ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे ।

Sidharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-make-excessively-glamorous-fashion-statements-in-monochrome-outfits-at-their-wedding-reception-4

सिद्धार्थ और कियारा के रिसेप्शन में फिल्मी जगत से लेकर उद्योग जगत के कई बड़े सितारे नजर आए । इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा ने खुद मेहमानों का वेलकम किया । कियारा- सिद्धार्थ के साथ-साथ मेहमानों ने भी अपना बेस्ट फैशन सेंस के साथ अपने शानदार लुक्स से हर किसी का ध्यान खींचा ।

55028820-e2d2-492f-ad28-0ecd456aec0e

2559276a-71aa-4431-86bb-3043988e95d0

1166b94b-4f78-4422-83dc-2087c27aff43

9d90cb1a-b3d6-466d-b8db-a80bb034e728

5f64f801-8a35-44e2-ad24-cf4746508633

2d3209f2-c562-4c62-a047-4837dea28aff

इस पार्टी में काजोल और अजय देवगन भी पहुंचे, जिन्होंने कपल को गले लगाकर शादी की बधाई दी । काजोल ने शिमरी सिल्वर कलर की साड़ी पहनी थी और अजय देवगन ग्रे कलर का सूट पहने नजर आए ।

8eb19863-e1ae-4db6-8e4c-63eeee74d1ef

आलिया भट्ट सिल्वर साड़ी में नजर आईं । और भूमि पेड़नेकर ने अपने सिजलिंग लुक से चार चाँद लगा दिए ।

b1948499-643d-4f28-b9dd-c382f8a661c0

रिसेप्शन पार्टी में अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे, जो ब्लैक सूट में हैंडसम नजर आ रहे थे ।