जिस उमंग और उत्साह से गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को लेकर आया गया उसी जोश और भारी मन से उन्हें अनंद चतुर्दशी यानी कल विदा भी किया गया । गणपति विसर्जन में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा । बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के घर भी गणपति बप्पा विराजे और कल शाहरुख खान और उनके परिवार ने अपने गणपति बप्पा का विसर्जन किया । शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम खान के साथ इसकी तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की ।
शाहरुख खान ने भी किया अपने गणपति बप्पा का विसर्जन
शेयर की गई तस्वीरों में शाहरुख का परिवार भगवान गणेश की पूजा करता नजर आ रहा है । शाहरुख ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ''पूजा हो गई । विसर्जन भी हो गया । गणपति बप्पा मौरया । मैं कामना करता हूं कि सारे घर-परिवारों में दुनियाभर की खुशियां आएं ।'' शेयर की गई फोटो में भी अबराम खान पूजा करते हुए नजर आ रहे है ।
बता दें कि जितनी शिद्दत से शाहरुख ईद का त्यौहार मनाते हैं उतनी श्रद्धा से वह और उनका परिवार हिंदू त्योहार भी सेलिब्रेट करता है । शाहरुख का यही अंदाज उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाता है ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, शाहरुख पिछली बार आनंद एल राय की फ़िल्म जीरो में नजर आए थे । ये फ़िल्म बॉक्सऑफ़िस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई । और इसके बाद उन्होंने अभी तक अपनी किसी भी आगामी फ़िल्म का ऐलान नहीं किया है ।
यह भी पढ़ें : 'पापा' शाहरुख खान की राह पर निकले आर्यन खान, इस फ़ोटो से मिल रहे हैं शादी के प्रपोजल