बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अक्सर बहस होती रहती है । ऐसे में अब सलमान खान ने भी इस पर अपना दिलचस्प रिएक्शन दिया है । सलमान खान, जो इन दिनों अपनी ईद रिलीज सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं, ने मुंबई में मीडिया इंट्रेक्शन किया जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की साथ ही बताया कि कोई भी इंसान सेल्फ मेड इंसान नहीं होता । वहीं सलमान खान ने कंगना रनौत के बच्चों के लिए भी चिंता जताई कि उन्हें तो कोई अलग ही प्रोफेशन चुनना होगा ।
सलमान खान ने कंगना रनौत के बच्चों के लिए जताई चिंता
मीडिया को दिए इंटरव्यू में सलमान खान से जब सेल्फ-मेड स्टार होने के बारे में बात की गई. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, “इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति सेल्फ-मेड नहीं है । मैं इसमें विश्वास नहीं करता । यह सब टीम वर्क है । अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो मैं वहां खेती कर रहा होता । यह उनका निर्णय था । वे यहां आए, फिल्मों में काम किया । अब, मैं उनका बेटा हूं । मैं या तो वापस जा सकता हूं या यहीं (मुंबई में) रह सकता हूं । लोग इन सबके लिए नए-नए शब्द लाते हैं, जैसे कि आप सभी अक्सर इस्तेमाल करते हैं नेपोटिज्म । मुझे यह पसंद है ।”
इसी दौरान जब जर्नलिस्ट ने बॉलीवुड में आ रहे नई पीढ़ी के एक्टर्स के बारें में बात करते हुए रवीना टंडन की बेटी के इंडस्ट्री में आने का जिक्र किया तो सलमान ने गलती से रवीना को कंगना समझ लिया और सलमान ने हैरानी जताते हुए पूछा, “कंगना की बेटी आ रही है ?” फिर पत्रकारों ने रवीना और कंगना के कन्फ़्यूज़न को दूर किया । लेकिन सलमान इस मौके को गंवाना नहीं चाहते थे और उन्होंने हंसते हुए कहा, “अब कंगना की बेटी आएगी, तो फिल्में करेंगी, या राजनीति जॉइन करेंगी, तो उनको भी....” जब पत्रकारों ने नेपोटिज्म का जिक्र किया तो एक्टर ने कहा, “हां, कंगना के बच्चों को तो कुछ और ही करना होगा”
सिकंदर की बात करें तो, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी ए.आर. मुरुगादॉस निर्देशित सिकंदर 30 मार्च 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है । इस फ़िल्म में सलमान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं ।