बॉलीवुड के शंहशाह, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' दिया जा रहा है । सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर मंगलवार को ये जानकारी दी । अमिताभ बच्चन ने भी दादासाहब फाल्के अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान को मिलने पर सभी का आभार जताया है ।

सचिन तेंदुलकर ने अमिताभ बच्चन को 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' मिलने पर फ़िल्मी स्टाइल में दी बधाई

अमिताभ बच्चन ने सभी का आभार जताया

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ''कृतज्ञ हूं मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद... मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं । ''

सचिन तेंदुलकर ने फ़िल्मी अंदाज में बधाई दी

जब से अमिताभ को दादासाहब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है तभी से सोशल मीडिया पर अमिताभ के लिए बधाईयों का तांता लग गया है । जहां अमिताभ को अपने फ़ैंस से फिल्म जगत का सबसे अवार्ड जीतने की ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं वहीं अब इस फ़े्हरिस्त में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है । सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही फ़िल्मी अंदाज में अमिताभ को इस सम्मान के मिलने पर शुभकामना दी है । सचिन ने बिग बी को उन्हीं के एक मशहूर डायलॉग को बोलकर बधाई दी ।

सचिन ने बिग बी की हिट फ़िल्म अग्निपथ के डायलॉग के साथ बधाई देते हुए लिखा, "विजय दीनानाथ चौहान, पूरा नाम । बाप का नाम दीनानाथ चौहान । मां का नाम सुहासिनी चौहान । गांव मांडवा । उम्र 36..." एक लाइन जो आज भी मेरे रौंगटे खड़े कर देती है । अमित जी आप यूं ही दुनिया भर के लोगों का दिल जीतते रहें । किरदार अनेक पर शहंशाह बस एक #DadaSahebPhalkeAward"

 सूचना प्रसारण मंत्री ने दी सूचना

बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात का ऐलान किया था कि इस सम्मान के लिए अमिताभ बच्चन का नाम चुना गया है । प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा, "द लीजेंड अमिताभ बच्चन, जिन्होंने दो जनरेशन्स का मनोरंजन किया और उन्हें प्रेरणा दी उनको दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए सर्वसम्मति चुना गया है । पूरा देश इससे खुश है। मेरी ओर से भी सह्रदय शुभकामनाएं ।''

अमिताभ के बेटे अभिषेक ने भी पिता को मिल रहे इस सम्मान पर खुशी जताई । अभिषेक ने लिखा, ''Overjoyed and so, so proud! #ProudSon'' । वहीं बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने अपने पापा की तस्वीर शेयर कर लिखा- आपके दादा (साहेब फाल्के) कौन हैं? अविश्वसनीय उत्साह, गर्व, आंसू और सामान्य उन्माद! बधाई पापा ''

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक के बीच बराबर-बराबर बांटी

गौरतलब है कि फ़िल्म सात हिंदुस्तानी से अपना डेब्यू करने वाले अमिताभ ने भारतीय सिनेमा में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है । जिसके चलते उन्हें चार बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है । इतना ही नहीं बिग बी को साल 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है ।