3 मार्च को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही गुलमोहर को लेकर प्रत्याशा बढती जा रही है । हाल ही में गुलमोहर फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जिसमें फ़िल्म की स्टार कास्ट से लेकर हिंदी और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हुए । आरआरआर फ़ेम एस एस राजामौली और बाहुबली फ़ेम प्रभास ने भी शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की गुलमोहर की तारीफ़ की है ।

एस एस राजामौली और प्रभास को पसंद आई शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की गुलमोहर

मनोज बाजपेयी की गुलमोहर की तारीफ़ की

एस एस राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके, फ़िल्म के ट्रेलर की खूब तारीफ की हैं और शर्मिला टैगोर के कमबैक साथ ही मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी की तारीफ की है । वही प्रभास ने भी फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट को बधाई दी है ।

फ़िल्म गुलमोहर,पारिवारिक रिश्तों और उनके बीच के असमंजस और तालमेल की गहराई को दर्शाती हैं । ये ऐसी फिल्म हैं जो आज के एकल परिवार को भी सामूहिक कुटुंब और उनके बीच की मजबूत भावनाओ और उतार-चढ़ाव के कहानी बयां करेगी जो इस जमाने मे कही गुम सी हो गयी हैं ।

SS-Story

12 सालो बाद फिल्मों में वापसी कर रही मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सुपरस्टार मनोज बाजपेयी के पारिवारिक संवाद गुलमोहर की खुश्बू की दास्तान बयान कर रहे हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता - अमोल पालेकर, सिमरन, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सव झा भी शामिल हैं । गुलमोहर 3 मार्च 2023 को केवल डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है ।