ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ल के प्रोडक्शन में बनी फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स को ज़बरदस्त सराहना मिलने के बाद अब इसका खास और लौता गाना ‘तेरी नज़र’ रिलीज़ कर दिया गया है। यह दिल छू लेने वाला गीत प्रतिभाशाली स्नेहा खानवलकर ने कंपोज़ किया है और हरजोत कौर ने इसे अपनी सुरीली आवाज़ दी है। गाने की भावुक धुन फिल्म की गहराई को खूबसूरती से उभारती है।

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल प्रोडक्शन पहली फ़िल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स का गाना ‘तेरी नज़र’ हुआ रिलीज़

गर्ल्स विल बी गर्ल्स का गाना हुआ रिलीज

यूनिवर्सल म्यूज़िक द्वारा जारी किया गया यह गाना फिल्म के मुख्य किरदारों प्रीति पानीग्रही और कानी कुसरुति पर फिल्माया गया है। इसके बोल युवा प्रेम और अधूरेपन की भावनाओं को खूबसूरती से बयान करते हैं।

स्नेहा खानवलकर ने कहा, “मुझे खासतौर पर महिलाओं के नज़रिए से लिखे गए गाने बनाने में मज़ा आता है, खासकर जब वे चाहत के इर्द-गिर्द घूमते हों। उम्मीद है कि लोग इस गाने को पसंद करेंगे और इसे गुनगुनाएंगे।”

प्रोड्यूसर ऋचा चड्ढा ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “स्नेहा ने तेरी नज़र में जादू भर दिया है, जैसा कि वह हमेशा करती हैं। यह गाना फिल्म के लिए बहुत खास है और इसकी भावनात्मक गहराई को बढ़ाता है। डिजिटल रिलीज़ की सबसे अच्छी बात यह है कि हम इसे लगातार प्रमोट कर सकते हैं और लोग इसे अपनी सहूलियत से खोज सकते हैं। मुझे लगता है कि यह एक टाइमलेस लव सॉन्ग बन सकता है।”

फिलहाल, गर्ल्स विल बी गर्ल्स अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है और दुनियाभर के दर्शकों से प्यार बटोर रही है।