आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली थिएट्रिकल फ़िल्म लवयापा 7 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है ऐसे में बीती रात बॉलीवुड सेलेब्स के लिए लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई जिसमें कई फिल्मी सितारें शामिल हुए । जहां जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर को उनकी पहली थिएट्रिकल फ़िल्म लवयापा के लिए सपोर्ट करने अपनी शूटिंग छोड़कर आईं वहीं जुनैद खान को ख़ुद शाहरुख खान और सलमान खान सपोर्ट करने पहुंचे । इस दौरान आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान का ब्रोमांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान का ब्रोमांस
मुंबई में आयोजित हुई लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तीनों खान्स की एंट्री ने लोगों का दिल खुश कर दिया । आमिर खान के बेटे को सपोर्ट करने आए शाहरुख खान और सलमान खान ने पूरे इवेंट की लाइमलाइट चुरा ली । हालांकि इस दौरान शाहरुख और सलमान दोनों ही अलग-अलग समय पर आए लेकिन अपने अजीज दोस्त आमिर को सपोर्ट करने कि लिए दोनों स्टार्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी ।
शाहरुख के आते ही आमिर ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । चहरे पर बड़ी स्माइल लिए शाहरुख आमिर की ओर बढ़ते हैं और दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं । वीडियो में किंग खान को प्यार से आमिर को गाल पर चूमते भी देखा गया । इस दौरान शाहरुख ब्लू शर्ट और डेनिम लुक में नजर आ ए। उन्होंने आमिर और उनके बेटे जुनैद के साथ मीडिया के सामने जमकर पोज भी दिए ।
फिर बाद में सलमान खान एंट्री लेते हैं । ग्रीन शर्ट और डेनिम लुक के साथ कैजुअल लुक में नजर आए सलमान ने भी आमिर के साथ जमकर पोज दिए ।