सऊदी अरब में आयोजित हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के बाद प्रियंका चोपड़ा वेकेशन मूड में नज़र आईं । अपने दोस्तों संग शॉर्ट वेकेशन पर गईं प्रियंका चोपड़ा ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिनमें उनका बिकिनी लुक फ़ैंस को क्रेज़ी कर रहा है ।
येलो बिकिनी में प्रियंका चोपड़ा
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने ग्लैम लुक को दिखाने के बाद अब प्रियंका ने अपने हॉट लुक से अपने फ़ैंस का दिल जीत लिया है । फ़ेस्टिवल में शामिल होने के बाद प्रियंका अपनी टीम और दोस्तों संग छुट्टी मनाने बुल्गारिया पहुँच गई । समंदर किनारे प्रियंका ने अपने दोस्तों संग खूब मस्ती की । वहीं शेयर की गई फ़ोटोज़ में प्रियंका के हॉट अवतार ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा । ब्राइट येलो कालर के स्विमसूट में प्रियंका नाव के फर्श पर लहरों और धूप का एंजॉय लेती हुई दिखाई ड़े रही हैं ।
वहीं दूसरे फ़ोटो में प्रियंका कैजुअल व्हाइट और पिंक कलर के आउटफिट में नज़र आ रही हैं ।
रविवार को दुबई के समुंदर में रिलैक्स करते हुए नज़र आ रहीं प्रियंका ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “वीकेंड वाइब्स’’ ।
·
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, प्रियंका जल्द ही लव अगेन में नजर आने वाली हैं । इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म ऑल कमिंग बैक टू मी में लीड रोल में दिखाई देंगी । वहीं प्रियंका बॉलीवुड में भी लंबे समय बाद वापसी करने जा रही हैं । प्रियंका जल्द ही फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म जी ले ज़रा में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी।