यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन के तहत बनी पठान बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा रही है । चार साल बाद पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौटे शाहरुख खान का कमबैक सक्सेसफुल साबित हो हुआ । सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान भारत में 5500 स्क्रीन्स और विदेशों में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और दर्शकों से फ़िल्म को बहुत प्यार मिल रहा है । एडवांस बुकिंग़ से लेकरओपनिंग डे, दूसरे दिन और तीसरे दिन तक पठान की कमाई ने इतिहास रच दिया । इतना ही नहीं पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भी कई बड़ी हॉलीवुड फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है । अपनी रिलीज़ के पहले दिन यानि ओपनिंग ड़े पर 57 करोड़ रु (हिंदी 55 करोड़ + तमिल और तेलुगु 2 करोड़ रुपए), दूसरे दिन 70.50 करोड़ (हिंदी 68 करोड़ रुपये + तमिल और तेलुगु 2.5 करोड़ रुपये) की कमाई कर रिकॉर्ड बनाने वाली पठान ने महज़ दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया । 

a0a9d005-218c-4290-946f-4a8194a1cd1d

अपने शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के साथ पठान ने 20 नए रिकॉर्ड बनाए हैं जो क़ाबिलेतारीफ़ हैं । आइए जानते हैं उन रिकॉर्डस के बारें- 

1. हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला दिन

रिलीज़ के पहले दिन यानि ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये और दूसरे दिन क़रीब 70.05 करोड़ रु की कमाकर पठान हिंदी सिनेमा के इतिहास में लगातार दो दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र फिल्म बन गई है ।

2. 55 करोड़ रुपये के एनबीओसी (नेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) बैरियर को तोड़ने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म बनी पठान 

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के पहले दिन यानि ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये कमाए जिसमें से 55 करोड़ रु तो अकेले हिंदी वर्जन से आए बाक़ी 2 करोड़ तमिल और तेलुगु वर्जन से आए । 

3. 70 करोड़ रुपये के एनबीओसी बैरियर को तोड़ने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म बनी पठान 

पठान ने रिलीज़ के दूसरे दिन 70.50 करोड़ रू की कमाई की, और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पठान अब तक की एकमात्र हिंदी फिल्म बन गई है ।

4. NBOC के रिकॉर्ड में पहली फास्टेस्ट हिंदी फिल्म है, जिसने दूसरे ही दिन 100 करोड़ की कमाई की है

अपनी रिलीज के सिर्फ दो दिनों के भीतर 127.50 करोड़ रु कमाकर पठान 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है ।  

5. NBOC के रिकॉर्ड में लगातार दो दिन 50-50 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी पठान 

पठान ने पहले और दूसरे दिन क्रमशः 55 करोड़ रुपये और 68 करोड़ रुपये की कमाई की । दोनों दिन 50 करोड़ का आँकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी ।

6. भारतीय फिल्म सक्रिट में अपने नाम सर्किट रिकॉर्ड कायम करने वाली फिल्म बनी

अकेले मुंबई सर्किट में एक ही दिन में 20,000 शो के साथ, पठान भारत में हर सर्किट में इस तरह के रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है । 

7. भारत में अब तक की सबसे बड़ी हिंदी रिलीज

भारत में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई, पठान ने भारत में एक हिंदी फिल्म के लिए सबसे व्यापक रिलीज़ पैटर्न प्रदर्शित किया है

8. कोविड- 19 के बाद, पहली हिंदी फिल्म है, जिसने लगातार दो दिन हाइएस्ट ग्रोसिंग ओपनिंग की है 

रिलीज़ के पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन और दूसरे दिन 70.05 करोड़ रु कमाकर पठान महामारी के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओपनिंग डे रिलीज के रूप में उभरी है ।

9. नॉन हॉलीडे पर रिलीज होने वाली पहली हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है 

बुधवार को रिलीज़ हुई पठान 55 करोड़ रु कमाकर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली नॉन हॉलीड़े रिलीज बन गई । 

10. भारतीय सिनेमा के इतिहास में दूसरे दिन हाइएस्ट कमाई करने वाली फिल्म बनी है  

दूसरे दिन 70.05 करोड़ की कमाई के साथ पठान हिंदी सिनेमा के इतिहास में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है ।

11. YRF इंडिया का इकलौता फिल्म स्टूडियो बना है, जिसने हिंदी फिल्म से 50 करोड़ कमाई करके NBOC बैरियर को तोड़ा है 

पठान के साथ वाईआरएफ 50 करोड़ नेट मार्क को पार करने वाला एकमात्र प्रोडक्शन हाउस बन गया है ।  

12. बीते चार सालों में NBOC के 50 करोड़ के रिकॉर्ड को YRF चार बार तोड़ चुका है  

पठान के साथ, YRF ने चार बार 50 करोड़ रु से अधिक कलेक्शन किया है । 

13. YRF की तीसरी फिल्म है, जिसमें 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई पहले दिन की है । इससे पहले वॉर और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने की थी  

वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद पठान वाईआरएफ की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने अपने शुरुआती दिन में 50+ करोड़ का नेट कलेक्शन किया ।

14. YRF की तीसरी स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसने कमाई के मामले में ओपनिंग डे रिकॉर्ड सेट किया है । इससे पहले वॉर और एक था टाइगर इस लिस्ट में शामिल थीं । 

एक था टाइगर और वॉर के बाद, शाहरुख खान स्टारर पठान वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स में ओपनिंग डे रिकॉर्ड बनाने वाली तीसरी फिल्म बनकर उभरी है।

15. शाहरुख खान के करियर की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है, जिसने पहले और दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है

भले ही शाहरुख खान के नाम पर कई हिट और सुपर-हिट फ़िल्में हैं, लेकिन पठान अभिनेता के पहले और दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फ़िल्म बनाकर उभरी । 

16. दीपिका पादुकोण के करियर की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है, जिसने पहले और दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है

दीपिका पादुकोण ने 100 करोड़ क्लब की की फ़िल्में दी हैं लेकिन पठान दीपिका पादुकोण की पहले और दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है ।

17. जॉन अब्राहम के करियर की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है, जिसने पहले और दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है 

जॉन अब्राहम स्टारर में, पठान अभिनेता के पहले और दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनाकर उभरी है । 

18- सिद्धार्थ आनंद के करियर की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है, जिसने पहले और दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है

पठान निर्देशित सिद्धार्थ आनंद ने पहले और दूसरे दिन अब तक की सबसे अधिक कमाई दर्ज की है।

19- YRF की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है, जिसने पहले और दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है

पठान के चारों ओर प्रचार को देखते हुए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म ने किसी भी यश राज फिल्म्स प्रोडक्शंस के बीच सबसे ज्यादा पहले और दूसरे दिन की कमाई दर्ज की है ।

20. YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म्स की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है, जिसने पहले और दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है 

पहले दिन 55 करोड़ रु और दूसरे दिन 68 करोड़ रुपये की कमाने वाली पठान, YRF स्पाई यूनिवर्स की अब तक की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बनी ।

पठान एक मस्ट वॉच थिएट्रिकल एंटरटेनर फ़िल्म है । जो बॉक्स ऑफ़िस पर हरा दिन एक नया रिकोर्ड बना रही है ।