सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है । सुशांत के निधन ने हर किसी को गहरा सदमा दिया है । सुशांत के जाने से जहां उनका परिवार टूट सा गया है वहीं उनके फ़ैंस और फ़िल्म जगत के लोग ये स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है । पटना में आयोजित हुई सुशांत की प्रार्थना सभा में कई कलाकारों सहित मंत्रीगण भी उन्हें श्रद्धांजलि देने सुशांत के घर पहुंच रहे हैं । हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर भी सुशांत को श्रद्धांजलि देने पटना स्थित उनके घर पहुंचे । नाना पाटेकर ने सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और अभिनेता के परिवार से मिलकर उनका दुखा बांटा । शनिवार को सुशांत की तेरहवीं भी थी । सुशांत के निधन से दुखी नाना पाटेकर ने कहा कि सुशांत के बिना फ़िल्मी जगत अधूरा सा लगने लगा है ।
नाना पाटेकर ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की
सुशांत के घर में प्रवेश करने के बाद नाना ने दिवंगत अभिनेता की तस्वीर पर फूल चढ़ाए और सुशांत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । इसके बाद उन्होंने सुशांत के पिता के.के. सिंह को सांत्वना देते हुए उनसे बात भी की । बता दें कि नाना पाटेकर दो दिन के बिहार के मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे थे । इसके बाद वह पटना के राजीव नगर में सुशांत के घर पहुंचे और अभिनेता को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को सांत्वना दी ।
सुशांत बहुत ही प्यारा बच्चा था
बिहार के भोजपुर जिले में सीआरपीएफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम समारोह में नाना ने कहा कि सुशांत बहुत ही प्यारा बच्चा था । अभी तीस साल उसका करियर था । लेकिन ऐसा क्या हो गया जो उसने ऐसा कदम उठाया इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती । वह एक मंजा हुआ कलाकार था । सुशांत के निधन से दुखी नाना ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है मानो उन्होंने अपने बेटे को खो दिया हो ।
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फ़ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । कहा जा रहा है कि सुशांत पिछले कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया । सुशांत की फ़ाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत के मौत की वजह फ़ांसी पर लटकने के कारण दम घुटने की वजह से हुई है । मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में अन्य पहलूओं की भी जांच करने में जुटी हुई है । इस प्रक्रिया में मुंबई पुलिस सुशांत से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज कर चुकी है ।
View this post on InstagramIn memory of Sushant ? #NanaPatekar #RIPSushantSinghRajput #SushantSinghRajput